Posts

Showing posts from December 19, 2020

जीरो टॉलरेंस नहीं,जीरो वर्क है त्रिवेंद्र सरकार - सिसोदिया

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दिल्ली,मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर वार किया।देवभूमि की बात,मनीष सिसोदिया के साथ में वार्ता के दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो वर्क सरकार बताया और कहा,वो उन्हें एक बार फिर खुली बहस की चुनौती देते हुए पिछले चार सालों में पांच काम गिनाएं जो जनता के हित मे किए हो । अपने पहले गढवाल दौरे पर आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता  मनीष सिसोदिया आज हरिद्वार से सडक मार्ग से होते हुए देहरादून पहुंचे। जहां जगह जगह देहराूदन पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सबसे पहले मनीष सिसोदिया जी कचहरी स्थित, शहीद स्थल पर पहुंचे ,जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष अर्पित किए।  इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन सिर्फ शहीदों की शहादत से ही संभव हो पाया है । लेकिन आज तक शहीदों के सपनों का प्रदेश उत्तराखंड नहीं बन पाया है। जिसको लेकर उनकी पार्टी का प्रयास होगा कि, उनकी पार्टी शहीदों के सपनों के उत्तराखंड को बनाएगी।  इसके बाद उ

महिला से लूट करने वाले को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – थाना पटेलनगर क्षेत्र बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से ठगी हुई थी। जिसमे सोने के कंगन आदि ठगी करके ले गये थे।सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा कॉलर से फोन से बात कर घटना स्थल की जानकारी की गयी एवं सीओ सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर घटना स्थल पर पहुंचकर पीडिता विमला जसोला पत्नी स्व देवी प्रसाद जसोला से बात की तो बताया कि 01 पल्सर मोटर साईकिल पर सवार 02 युवक धोखाधड़ी कर अपने को पुलिस वाला बताकर मेरे से हाथ के 02 कंगन व 01 गले की चैन उतारवाकर सुरक्षित रखने के बहाने लेकर चल गये है । मोटर साईकिल पल्सर नई दिखाई पड रही थी जिस पर नम्बर नही था , जब मै चिल्लाई तो आस पास के लोगो द्वारा भी उन्हें पकडने की कोशिश की गयी परन्तु वह भाग गये ।पुलिस की  04 टीमों का गठन किया गया थाना प्रभारी पटेलनगर एवं पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बारे मे घटना स्थल आस - पास के लोगो से जानकारी कर वहां मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज ली गयी तो कैमरो से आरोपियो की मोटर साईकिल सहित स्पष्ठ फुटेज प्राप्त हुयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु अभियुक्त के वापस जाने वाले रुट अंतिम पडाव देवबन्द