Posts

Showing posts from January 28, 2019

स्यूणी मल्ली मोटर मार्ग श्रमदान आन्दोलन

Image
चमोली—  गैरसैंण प्रखण्ड के स्यूणी मल्ली गांव के लोग 8 जनवरी से सड़क निर्माण में जुटे हैं और  20वें दिन भी उनका सड़क श्रमदान जारी है हांलांकि दो दिन वर्षा व हिमपात के कारण व्यवधान हुआ। एन एच109 में आगरचट्टी से 6 किमी दूर स्यूणी मल्ली गांव प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक घनश्याम ढौंडियाल के अनुकरणीय योगदान से लगातार चर्चा में रहा है और गांव में ही अच्छी शिक्षा सुविधा के कारण गांव में बहुत कम पलायन हुआ है। यातायात असुविधा के चलते वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, स्कूली बच्चे व आम जरुरत की चीजों के लिए परेशानी झेल रहे गांव वासियों ने 90 के दशक से ही मोटर मार्ग की मांग प्रारम्भ कर दी थी।   तीन दशक में गांव वासियों को कई बार सड़क स्वीकृत होने का झांसा दिया गया लेकिन सड़क बनी नहीं। कभी पर्यावरण आया तो कभी धनराशि या निर्माण दायी संस्थाओं का नकारापन। वर्तमान में आगरचट्टी से स्यूणी मल्ली के लिए मोटर मार्ग स्वीकृत है गत वर्ष मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उसका शिलान्यास कर चुके हैं। राज्य अवस्थापना निगम (ब्रिडकुल) को निर्माण का जिम्मा भी दिया है लेकिन एक साल में मात्र आश्वासन के सड़क निर्माण में कुछ भी