छात्रों ने मिठाई की दुकान चलाकर सी एम राहत कोष में दिया 5 लाख रूपये
देहरादून – सेलाकुईं इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों व स्कूल के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रूपये का चैक दिया। यह धनराशि स्कूल के छात्रों ने अपनी दो सप्ताह की जेब खर्च राशि को इक्ट्ठा करके तथा इस कार्य में सहयोग करने के लिए मिठाई की दुकान चलाकर भी धनराशि को जोड़ा। स्कूल के कर्मचारियों ने भी इस नेक कार्य के लिए अपनी सैलरी का एक हिस्सा दिया। मुख्यमंत्री ने लगभग 45 मिनट तक सेलाकुईं के छात्रों से बातचीत की। उन्होंने उत्तराखण्ड में प्रवासन , स्वास्थ्य , महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर छात्रों द्वारा पूछे प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने छात्रों के साथ अपने जीवन में आये संघर्ष व किये गये सामाजिक कार्यां को साझा किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों को बताया कि वह राजनीति को अपना कर्तव्य मानते हैं न कि कोई करियर के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड में बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए स्कूल के हाथ बढ़ाने पर बधाई दी। सेलाकुईं इंटरनेशनल स्कूल के हैडमास्