धर्म गुरूओं का संदेश एकता और सहिष्णुता का आदर्श स्तंभ - सर डोमिनिक असक्विट

ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन, गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती में सहभाग करने हेतु भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक असक्विट और उनके साथ एंड्रयू आइरी, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त चंडीगढ़ एवं आलम बेंस, राजनीतिक, प्रेस एवं परियोजना सलाहकार आज परमार्थ निकेतन पधारे। उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सर डोमिनिक असक्विट और एंड्रयू आइरी से भारतीय संस्कृति, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, बढ़ते प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिग जैसे अनेक वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। सर डोमिनिक असक्विट ने परमार्थ निकेतन द्वारा विश्व स्तर पर स्वच्छ जल की उपलब्धता, शौचालय, वृक्षारोपण, नदियों के संरक्षण, गंगा स्वच्छता एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे अमूल्य योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा की विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं को एक साथ लाकर स्वच्छता की जो मुहिम चलायी है वह अनुकरणीय है इस मुहिम के द्वारा विश्व स्तर पर एकता और सहिष्णुता का एक आदर्श...