Posts

Showing posts from July 9, 2023

देखिए कैसे भरभरा कर गिरा इंटर कॉलेज में पहाड़ जानिए कहां की है यह घटना

Image
 देहरादून – शनिवार से ही देहरादून और प्रदेशभर में सभी जगह पर लगातार बारिश हो रही है।बारिश के कारण चकराता ब्लाक के खरोड़ा जी आई सी इंटर कालेज में पहाड़ से आये मलबा से कॉलेज की बिल्डिंग को हुआ नुकसान।  गनीमत यह रही कि इंटर कॉलेज छुट्टी होने के बाद कि यह घटना रात की घटना है सुबह जब गांव वालों अध्यापकों को इसकी सूचना मिली तो वह स्कूल इंटर कॉलेज में देखने पहुंचे तो कॉलेज में चारों तरफ पहाड़ का मलवा आया हुआ था जिसके कारण प्रधानाचार्य के कार्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है वही सभी अध्यापकों के सर्विस बुक और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे जो शायद अब नष्ट होने की स्थिति में है।

आखिर किधर और कैसे दून पुलिस ने बचाई चार लोगों की जान

Image
देहरादून –  दून पुलिस ने धामपुर उ0प्र0 के पास हुये कार एक्सीडेंट में कार के नीचे दल दल में फसे 04 घायलों की जान बचाकर निभाया फर्ज,  घायलों व आम जनता ने पुलिस की प्रशंस रायपुर पुलिस से एक टीम एस  आई राजेश असवाल के नेतृत्व में रायपुर से गुमसुदा दो बच्चो की तलाश में गैर राज्य जिला मुरादाबाद उ0प्र0 रवाना हुई। जिला मुरादाबाद से दोनो गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर जैसे ही  पुलिस टीम समय रात 12:10 बजे धामपुर बिजनौर उ0प्र0 में पहुची तो पुलिस टीम ने देखा कि नेशनल हाईवे पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गडढे में गिर हुई है। जिसमे से बचाओ बचाओ की आवाज आ रही है । पुलिस टीम ने एक्सीडेंट देख कर वाहन से उतरे तथा टीम में मौजूद दो पुलिस वाले घायलों की मदद के लिए सड़क से नीचे गड्ढे में उतरे व एक पुलिस जवान ने हाईवे पर आ जा रहे वाहनों को रोक कर उनमें बैठे व्यक्तियों को सहायता को बोला। पुलिस टीम ने देखा कि जहाँ गाड़ी सड़क के नीचे गिरी हुई है वहाँ  बरसात के कारण मिट्टी का दलदल बना हुआ था, जहाँ पलटी हुई कार के नीचे मिट्टी से बने दल दल में चार घायलों व्यक्ति फंसे हुए है । जिसमें दो महिला व दो