Posts

Showing posts from December 26, 2017

1500 मीटर महिला वर्ग में प्रथम-एस.थापटन सीआरपीएफ की

Image
देहरादून-महाराणा स्पोर्ट कालेज देहरादून में प्रारम्भ हुई 66 वीं ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में निम्न इवेंटस में विजेताओं की सूची--ट्रिपल जम्प (पुरुष वर्ग)प्रथम-अबिन.बी.(केरल) द्वितीय -हरम्रितपाल सिंह(बीएसएफ) तृतीय-रविन्द्र सिंह(पंजाब)ट्रिपल जम्प (महिला वर्ग)प्रथम-जैनीमोल जॉय (केरल)द्वितीय -शिल्पा (केरल)तृतीय-विनीजा विजयन(सीआरपीएफ)-हैमर थ्रो(महिला वर्ग)प्रथम-निधि(बीएसएफ) द्वितीय-सरबजीत कौर(पंजाब) तृतीय मिनाक्षी(सीआईएसएफ)-दौड़ 1500 मीटर(महिला वर्ग) प्रथम-एस.थापटन(सीआरपीएफ) द्वितीय शिवा(बीएसएफ)तृतीय-श्रीदेवी (महाराष्ट्र)-दौड़ 10000 मीटर (पुरुष वर्ग)प्रथम-माखन सिंह(पंजाब)  द्वितीय-गोभाराम(बीएसएफ) तृतीय-राकेश कुमार(राजस्थान)10000 मीटर (पुरुष वर्ग) दौड़ में उत्तराखण्ड के मुकेश रावत पदक पाने से चूके और छठे स्थान पर रहे।1500 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) हीट में उत्तराखण्ड के हरीश कौरंगा द्वारा दूसरा स्थान पाकर तथा  4X100 मीटर रिले दौड़ में दूसरा स्थान पाकर उत्तराखण्ड द्वारा फाइनल में प्रवेश किया।

अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का शुभारम्भ

Image
देहरादून -राज्यपाल ने कहा है कि पुलिस व खेलों में गहरा संबंध है। खेलों से लीडरशिप, धैर्य, साहस व अनुशासन जैसे गुणों का विकास होता है। राज्य व केंद्रीय पुलिस बलों के खिलाड़ियों ने सदैव देश का गौरव बढ़ाया है। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने 66 वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित की जा रही अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप  के लिए उत्तराखण्ड पुलिस को बधाई दी। उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड महिला पुलिस पहली बार प्रतिभाग करेगी राज्यपाल ने कहा कि विश्व स्तर पर पुलिस में खेलों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि वल्र्ड पुलिस गेम्स का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2017 में लाॅस एंजिल्स में आयोजित वल्र्ड पुलिस गेम्स में भारत का सराहनीय प्रदर्शन रहा था। पुलिस की ड्यूटी बहुत सख्त होती है। इसलिए पुलिस में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए आॅल इण्डिया स्पोर्ट्स बोर्ड का गठन किया गया। भारत में अपने संवैधानिक कर्तव्य निभ