Posts

Showing posts from July 25, 2023

गाजियाबाद से मिली नाबालिका लड़के पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

Image
 देहरादून –  पीड़ित ने थाना नेहरू कालोनी में 05-मई को अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा अपराध संख्या 160/23 धारा 363 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना नेहरू कालोनी के सुपुर्द की गयी। पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ की गयी तो  बालिका के पास कोई भी फोन होने से मना किया गया।जिसके पश्चात बालिका के करीबी दोस्तों, पडोसियों, रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की गयी एवं घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले लोगो से पूछताछ की गई मुखबिर तैनात किये गये  जिसके पश्चात पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि अपहता नाबालिक हिमांशु नाम के लड़के के साथ सपेरा बस्ती नंदग्राम गाजियाबाद यूपी में है। पते पर  24 जुलाई 23 को दबिश दी गयी। पुलिस टीम ने अभियुक्त हिमांशु पुत्र धीर सिंह निवासी सपेरा बस्ती नंद ग्राम गाजियाबाद यूपी उम्र 19 वर्ष को अपहरण,बलात्कार व पोक्सो एक्ट के अपराध में नन्दग्राम गाजियाबाद से उसके किराये के कमरे से गिरफ्तार किया गया ।

डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में क्षेत्रीय जनता –रावत

Image
 डोईवाला – डोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पर्यावरणी भू-गर्भीय, आर्थिक व शहरीकरण के दृष्टिकोण से यह सोच ही गलत है। इस योजना से किसान खत्म होगा, डोईवाला चीनी मील व किसान बुरी तरह से प्रभावित होगा। रावत ने कहा कि इस योजना से देहरादून का फेफडा पुरी तरह से खत्म हो जाएगा। उन्होनें कहा कि रायपुर से श्यामपुर तक समस्त वन क्षेत्र नष्ट हो जाएगा और सारा भार फैफडें पर आ जाएगा। रावत ने कहा कि एक तरफ हरिद्वार व रुड़की दूसरी तरफ देहरादून, डोईवाला, रायवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश इत्यादि में इस तरह की परिकल्पना भी भयावह है। रावत ने कहा कि प्रत्येक दृष्टिकोण से यह एक अनमैनेजेबल कॉन्सेप्ट है। पर्वतीय राज्य का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। रावत ने कहा कि ग्लोबल मैकेन्जी कम्पनी की आड़ में उत्तराखण्ड की धरोहर के साथ खिलवाड किया जा रहा है। बद्रीनाथ में रि-डवलपमेंन्ट के नाम पर, नमामि गंगे के नाम पर खुली लूट की जा रही है। रावत ने यह भी कहा कि इस योजना से जहाॅ एक ओर पर्यावरण का नुकसान है कास्तकारों का नुकसान है वहीं रोजगार का भी बडा सकट आन खडा होगा। इस अवसर