एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने पाँच ट्रैकर्स को पनपतिया ग्लेशियर से किया रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग--चार दिनों की अथक प्रयास के बाद मिले एसडीआरएफ की संयुक्त टीम को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 13 ट्रैकर्स जो कि बद्रीनाथ से पैदल ट्रैकिंग करते हुए जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा के अन्दर अवस्थित पनपतिया नामक ग्लेशियर में फंस गये हैं।तथा मदद मांग रहे हैं। उक्त सूचना के प्राप्त होते ही 19 सदस्यीय संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमे एसडीआरएफ जनपद पुलिस,आपदा प्रबंधन को
शामिल किया गया।उक्त संयुक्त टीम मे से एक टीम 26 सितम्बर को ही रात्रि मे पैदल मदमहेश्वर पहुंची तथा दूसरी टीम को हैलीकाॅप्टर के माध्यम से मय संशाधनो के मदमहेश्वर घाटी मे छोडा गया। दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से एकजुट होकर 27-सितम्बर से रैस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त रेस्क्यू टीम द्वारा अथक प्रयास, मेहनत एवं सूझबूझ दिखाते हुए 5 फीट से अधिक अवस्थित वाले ग्लेशियर मे विषम परिस्थितियों एवं अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करते हुए 05 ट्रेकर व 7 पोर्टर समेत कुल 13 व्यक्ति को 29-सितम्बर को पनपतिया ग्लेशियर लगभग 5600 मीटर से सकुशल मदमहेश्वर लाया गया है। सभी ट्रैकर्स स्वस्थ है तथा वर्तमान मे मदमहेश्वर मंदिर समिति के कक्ष मे ठहराया गया है। आज सायं काल तक मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा था जिससे श्री बूढ़ा केदार में स्थित हेली के माध्यम से वापस लाया जा सके उक्त ट्रैकर्स मे से एक ट्रैकर की सुप्रिय वर्मन निवासी कोलकत्ता उम्र 47 की ट्रैकिंग के दौरान मृत्यु हो गयी है। मृतक का शव, अभी घटना स्थल में ही हैं। रेस्क्यू किये गये ट्रैकिंग दल के पाँच ट्रैकर का विवरण-भगवती प्रसाद , संजय शर्मा ,पवन कोशिक, धर्मेन्द्र, हरदेव सिंह,व 7 पोर्टर थे।ट्रैकर्स को सकुशल लाने वाली 19 सदस्यीय टीम का विवरण-जनपद पुलिस टीम विवरण:- सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप राही , कान्स0 कृपाल सिंह कान्स0 यूनुस बेग,कान्स0 पंकज नेगी,कान्स0 विवेक पंवार,कान्स0 अरविंद, कान्स0 रविन्द्र बुटोला,कान्स0 रविन्द्र सैनी।एसडीआरएफ टीम विवरण- PC राम सिंह बोहरा, कान्स0 कमल सिंह, कान्स0 संदीप तोमर, कान्स0 पैरामेडिक शिव कुमार, कान्स0 विजय,कान्स0 जोगेन्द्र,कान्स0 खेम सिह।आपदा टीम सीमा परमार, चन्द्र शेखर,विपुल पंवार,प्रदीप कुमार।
शामिल किया गया।उक्त संयुक्त टीम मे से एक टीम 26 सितम्बर को ही रात्रि मे पैदल मदमहेश्वर पहुंची तथा दूसरी टीम को हैलीकाॅप्टर के माध्यम से मय संशाधनो के मदमहेश्वर घाटी मे छोडा गया। दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से एकजुट होकर 27-सितम्बर से रैस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त रेस्क्यू टीम द्वारा अथक प्रयास, मेहनत एवं सूझबूझ दिखाते हुए 5 फीट से अधिक अवस्थित वाले ग्लेशियर मे विषम परिस्थितियों एवं अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करते हुए 05 ट्रेकर व 7 पोर्टर समेत कुल 13 व्यक्ति को 29-सितम्बर को पनपतिया ग्लेशियर लगभग 5600 मीटर से सकुशल मदमहेश्वर लाया गया है। सभी ट्रैकर्स स्वस्थ है तथा वर्तमान मे मदमहेश्वर मंदिर समिति के कक्ष मे ठहराया गया है। आज सायं काल तक मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा था जिससे श्री बूढ़ा केदार में स्थित हेली के माध्यम से वापस लाया जा सके उक्त ट्रैकर्स मे से एक ट्रैकर की सुप्रिय वर्मन निवासी कोलकत्ता उम्र 47 की ट्रैकिंग के दौरान मृत्यु हो गयी है। मृतक का शव, अभी घटना स्थल में ही हैं। रेस्क्यू किये गये ट्रैकिंग दल के पाँच ट्रैकर का विवरण-भगवती प्रसाद , संजय शर्मा ,पवन कोशिक, धर्मेन्द्र, हरदेव सिंह,व 7 पोर्टर थे।ट्रैकर्स को सकुशल लाने वाली 19 सदस्यीय टीम का विवरण-जनपद पुलिस टीम विवरण:- सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप राही , कान्स0 कृपाल सिंह कान्स0 यूनुस बेग,कान्स0 पंकज नेगी,कान्स0 विवेक पंवार,कान्स0 अरविंद, कान्स0 रविन्द्र बुटोला,कान्स0 रविन्द्र सैनी।एसडीआरएफ टीम विवरण- PC राम सिंह बोहरा, कान्स0 कमल सिंह, कान्स0 संदीप तोमर, कान्स0 पैरामेडिक शिव कुमार, कान्स0 विजय,कान्स0 जोगेन्द्र,कान्स0 खेम सिह।आपदा टीम सीमा परमार, चन्द्र शेखर,विपुल पंवार,प्रदीप कुमार।
Comments
Post a Comment