Posts

Showing posts from September 5, 2019

शिवसैनिकों ने परेड़ ग्राउण्ड के आस-पास फोगिंग की

Image
देहरादून–प्रदेश में डेंगू के प्रकोप से कई लोग हताहत हो रहे हैं तो कुछ एक  कि इससे मौत भी हो गई हैं। पूरे प्रदेश में देखा जाए तो डेंगू का हाहाकार है, दून में भी डेंगू के काफी मरीज दून अस्पताल व अन्य अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। और प्रत्येक दिन डेंगू के लक्षण वाले मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। तो वही नगर निगम के खोखले दावों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए शिवसेना ने डेंगू से लड़ने के लिए स्वयं दवा और मशीन हाथ में उठा ली हैं। और आज वह भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों में फागिंग कर इसका शुभारंभ किया।  शिवसेना द्वारा स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता को देखते हुए अपने स्तर पर शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वयं से शहर में फोगर मशीन द्वारा परेड़ ग्राउण्ड ,  प्रेस क्लब तथा आस-पास फोगिंग की गयी। शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कमार ने कहा कि शिवसेना खाली सरकार पर आरोप ही नहीं लगाती बल्कि समस्या के समाधान को भी खोज कर रखती है। जहाँ सरकार एवं विभाग जनता के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं ,  वहीं शिवसेना अपने प्रयासों से राजधानी की जनता के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है। शिवसेना द्

द्वारपाल घंटाकर्ण ने भगवान बदरीविशाल को मातामूर्ति उत्सव में आने का बुलावा दिया

Image
 बदरीनाथ–श्री बदरीनाथ धाम में माह सितंबर में उत्सवों की धूम मची। 2 सितंबर से जहां श्री बदरीश पंडा पंचायत द्वारा श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ तो 4 सितंबर को विसर्जन भी संपन्न हो चुका है।  धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल  ने बताया कि 5 सितंबर को श्री बदरीनाथ भगवान को सप्तमी रोंट भेंट कर प्रसाद बांटा गया।6 सितंबर से 8 सितंबर तक नंदा देवी मंदिर बामणी गांव में नंदाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। धर्माधिकारी  ने बताया कि 8 सितंबर को  शांयकाल  कुबेर मां नंदा को मिलने बामणी गांव पहुंचेगे। तत्पश्चात कुछ  समय मां नंदा से भेंटकर कुछ देर में वापस बद्रीनाथ मंदिर लौट जाते है। नौ सितंबर को भगवान बद्रीविशाल के द्वारपाल                                                 घंटाकर्ण भगवान बदरीविशाल को श्री मातामूर्ति उत्सव में आने का  बुलावा  देने बदरीनाथ  मंदिर पहुंचेंगे।इस दौरान  घंटाकर्ण का भव्य स्वागत किया जाता है।  मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि 10 सितंबर को माता मूर्ति उत्सव माया जाता है। इसी दिन प्रात:साढे नौ बजे भगवान उद्धव का विग्रह स्वरूप डोली में बैठ कर माता