Posts

Showing posts from May 12, 2018

भा. ज.पा. कार्यकर्ता की व्यथा

Image
सेवा मे, श्री अजय भट्ट जी, प्रदेश अध्यक्ष भा. ज.प उत्तराखंड विषय:- देहरादून महापौर सीट पर प्रत्याशी बनाये जाने हेतु । महोदय,           आप से निवेदन इसप्रकार है की पूर्व में हुए विधानसभा चुनावों में महिला मोर्चा को मात्र 2 सीटो पर पार्टी का टिकट दिया गया वो भी अनुसूचित जाति महिला और अनुसूचित जनजाति महिला ।मेरा टिकट भी देहरादून कैण्ट विधानसभा से काट दिया गया । हर चुनाव में पार्टी महिला मोर्चा की अनदेखी कर रहा है जबकि उत्तराखंड प्रदेश में 55% मतदाता महिलाएं है। और प्रत्येक चुनाव में महिला मोर्चा पार्टी को विजय बनाने हेतु बढ़ चढ़ कर कार्य करता है परंतु महिलाओं को जब भी कुछ देने की बात आती है तो पुरूष प्रधान समाज उनका हक मार जाता है। महोदय से अनूरोध है कि प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव में देहरादून नगर निगम के महापौर पद पर  मुझे पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाए और  भातीय जनता पार्टी उत्तराखंड महिला मोर्चे के मनोबल बढ़ाये। मैं अपने राजनैतिक जीवन में पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हूं । पूर्व में मेरे द्वारा जिला अध्यक्ष महानगर देहरादून का पदभार था जिसमें म

बारात की बस पलटी तीन घायल

Image
टिहरी-  शाम के समय लगभग 16:25 बजे बस संख्या UK 14pa0119 जो कि देहरादून से बारात लेकर मुयाल गांव घनसाली जा रही थी कि ताछला में तीव्र मोड़ पर ब्रेक फेल होने के कारण रोड पर पलट गई जिसमें  करीब 27 बराती होने की सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी जाजल अगराखाल से पुलिस द्वारा मय आपदा उपकरणों के मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू कर बस के अंदर से सवारियों को निकाला गया बस में 27 सवारियां बैठी थी जिनमे 3 सवारियों को हल्की चोटें आई जिनको मौके पर करीब प्राथमिक उपचार के बाद सभी सवारियों को गंतव्य को रवाना किया गया घायलों का विवरण 1- दिनेश पुत्र मोहन निवासी ग्राम मुयाल गांव,घनसाली जिला टिहरी गण उम्र 30 वर्ष  2- महावीर पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम मुयाल गांव घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष-3 - शशि ममगाई, पुत्री  स्वर्गीय जय नंद निवासी माता मंदिर अजबपुर देहरादून उम्र 57 वर्ष को हल्की फुल्की चोटें आईआई,

भौतिकता से दूर आध्यात्मिक वातावरण में परिणय सूत्र में बंधा रशियन जोड़ा

Image
ऋषिकेश- परमार्थ गंगा तट पर सादगी, दिव्यता और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ रूस के सोची शहर से आया रशियन जोड़ विवाह सूत्र में बंधा। इस पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता और ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलांयस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने वर रूस्लान और वधु वेलोवाइवा को सुखी-समृद्ध जीवन का आशीर्वाद स्वरूप पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा दिया तथा दोनों को एक ही माला पहनाकर दो शरीर एक प्राण की तरह जीने का संदेश दिया।विवाह हेतु रूस से ऋषिकेश, परमार्थ गंगा तट पर इस जोड़े को भारतीय संस्कृति और संस्कारों की महिमा खींच लायी।  भौतिकता से दूर आध्यात्मिक वातावरण में वेद मंत्रों के साथ रूस्लान और वेलोवाइवा के सात फेरे लेकर रूस की संस्कृति के साथ भारत की संस्कृति; गंगा की संस्कृति को भी आत्मसात किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन आशीर्वाद से परमार्थ गुरूकुल के आचार्यो एवं ऋषिकुमारों ने विवाह सम्पन्न किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’’पूरी दुनिया में हिन्दू धर्म के अनुयायियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक और पांरम्परिक उत्सव मनाये जाते है, उन सब म