Posts

Showing posts from October 29, 2017

इस्लाम शान्ति, अमन और सामंजस्य का धर्म है इन्सानियत के लिये एक वरदान -चिदानन्द सरस्वती

Image
 नई दिल्ली- शान्ति, अमन, एकता और सतत विकास के लिये इस्लामी एकता और अंर्तधार्मिक एकजुटता समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा किया गया। यह आयोजन जमीयत उलमा-ए-हिंद के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह का शुभारम्भ जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सय्यद मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी  ने फ्लैग होस्टिंग कर किया।’शांति और एकता सम्मेलन’ ’घोषणा पत्र विमोचन’ एवं ’महासंकल्प उद्घोष’ सत्र के मुख्य अतिथि, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती।  ऐतिहासिक समारोह की अध्यक्षता जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सय्यद मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी ने की जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों से पधारे विशिष्ट अतिथि स्वामी चिदानन्द सरस्वती, दिवान सईद जिनुल अबिदीन अली खान कबीला चिशती , सज्जनदद्दी, दरगाह, अजमेर शरीफ, मौलाना मोहम्मद सलमान बिजनोरी , दारूल उलूम देवबंद, करी अहमद अब्दुल्ला रसूलपुरी  ने जमीयत गीत का गायन, करी अब्दुल रौफ दारूल उलूम देवबंद ने कुरान-ए-कथन, प्रोफेसर अख्तरूल वास्ये

स्तन कैंसर के प्रति जागरुक हो महिलाओं

Image
देहरादून-आज की जंकफूड भरी जिंदगी में  महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में जाकर अपना चेकअप करवाया जिसमें लगभग 315 महिलओं नें स्तन कैंसर का चेकअप करवाया शिविर में महिला कल्याण एंव बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला  कैंसर स्तन कैंसर ही होता है। जब भी कभी हम महिलाओं की सेहत संबंधी समस्याओं पर बात करते है तो उसमें सबसे पहले बात स्तन कैंसर की ही होती है। उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति डढ़ कर मुकाबला करने की अपील की है और कहा कि वह संकोज ना करें बल्कि जागरूक हो कर आगे आए। उन्होंने आंगनबाडी महिलाओं को भी भेजने का अश्वासन दिया है। यह बात उन्होंने यहां अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा दूसरे दिन आयोजिन स्तन कैंसर रोक थाम एंव जागरूकता निशुल्क जांच शिविर के दौरान व्यक्ति किया इस दौरान उन्होंने स्वयं अपनी जांच करायी। वित्त एंव कार्मिक प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी एवं अनिल रतूड़ी  ने महिलाओं से फाउंडेशन द्वारा आयोजिन निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्हो