Posts

Showing posts from May 24, 2020

कोरोना पॉजिटिव महिला का धार्मिक रीति –रिवाजों से अन्तिम संस्कार

Image
 देहरादून– राजकीय दून चिकित्सालय द्वारा थाना कोतवाली नगर को सूचना दी गयी कि आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के शामली से उपचार के लिए आयी एक महिला की मृत्यु हो गयी है।                           यह सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुँच कर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि यह महिला  20.मई को उपचार के लिए दून चिकित्सालय आयी थी, जिसकी  23.मई शनिवार को मृत्यु हो गयी। मेडिकल जाँच के दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। कोतवाली पुलिस के द्वारा मृतक महिला के परिजनों को साथ लेकर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्धारित एस0ओ0पी0 के अनुसार मृतका के शव का पूर्ण धार्मिक रीति – रिवाजों के साथ अन्तिम संस्कार किया गया।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनमानस को जागरुक होना हैं

Image
टिहरी– कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण जहां शहरी क्षेत्र प्रभावित हैं। वही गांव भी सुरक्षित नही रह गए है ऐसे में जन जन को कोविड 19 महामारी से बचाओ के लिए जागरुक होनो की आवश्यकता है। राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) में कार्यरत एनएसएस प्रभारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने मरोड़ा, हटवालगांव, लामकाण्डे व क्षेत्र पंचायत हटवालगांव के जनप्रतिनिधियों को कोरोना महामारी से बचाओ के लिए जागरूक किया ताकि इस कोरोना महामारी से गांव का आम जनमानस सुरक्षित रह सके। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि गांव के लोगों की सुरक्षा में प्रधानों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका हैं। और उनके द्वारा सराहनीय कार्य भी किया जा रहा हैं।वर्तमान समय में इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनमानस को जागरुक होने की जरूरत हैं। जागरुकता व सावधानी ही इस बीमारी की बचाव की दवाई हैं। जिसके लिए दो गज की   शारीरिक दूरी बनाए रखने, समय-समय पर हाथ धोने, किसी भी कार्य पर निकलने पर मुंह में मास्क लगाने, एक दूसरे से हाथ न मिलाने तथा किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर नहीं जाना कोविन 19 क

अंग्रेजी शराब के सेल्स मैनेजर को लॉक डाउन के उलघन पर गिरफ्तारी

Image
 देहरादून –कोरोनावायरस की वजह से सम्पूर्ण देश में 31 मई तक लॉक डाउन प्रभावी रूप से लागू हैं।जिसमे प्रशासन द्वारा प्रातः 7 से सायं 4 बजे तक जरूरी प्रतिष्ठान खोलने की निर्धारित शर्तो के अधीन छुट प्रदान की गई हैं।जिसके अनुक्रम में 23 मई 2020 की शाम को थाना राजपुर से पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमण पर था। तभी कुल्हान चौक के पास अवस्थित अंग्रेजी शराब का ठेका निर्धारित अवधि के बाद में भी खुला था, तथा उस पर दो व्यक्ति मौजूद थे, वह भी बिना मास्क व बिना ग्लब्स के लोगो को शराब के विक्रय कर रहे थे, जिनके द्वारा लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सेल्स मैनेजर आनंद प्रकाश उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 हर्षपति नि0 राजेश्वर नगर, गुजराडा थाना राजपुर, देहरादून। सुनील राणा उम्र 26 वर्ष पुत्र अमीन सिंह नि0 ठदुग थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी। हाल नि0 प्रिंस चौक  सेल्स मैन को मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा थाना राजपुर पर इनके विरुद्ध अंतर्गत धारा 188, 268, 269, 270 ipc व 51(b) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।तथा इस के संबंध में आबकारी विभाग को भी अलग से आवश्