Posts

Showing posts from May 8, 2023

तीन स्पा मालिकों पर किये तीस हजार रुपए का चालान

Image
 देहरादून – दून में खुले स्पा सेंटरों की चेकिंग व अनियमितता अथवा अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाये जाने पर स्पा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश है। आज सोमवार को नोडल अधिकारी AHTU / क्षेत्राधिकारी नगर नीरज सेमवाल के निर्देशन में AHTU प्रभारी उप निरीक्षकम नमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में Ahtu टीम द्वारा डालनवाला पुलिस के साथ मिलकर डालनवाला क्षेत्र में स्थित स्पा सेण्टरों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें  तीन स्पा सेण्टरों डिवाइन स्पा, औरा स्पा व गोल्डन ओक स्पा में अनियमितता पाये जाने पर स्पा मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत धारा 83  के चालान किए गये । 

साढे आठ लाख रू की 86 ग्राम स्मैक पकड़ा

Image
देहरादून – अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम ने रायवाला चौक से आगे मुख्य मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पास चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को  संदिग्ध अवस्था में खडे दिखाई दिये। जो पुलिस टीम को देखकर दूसरी दिशा में मुडकर जाने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो युवकों को पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम पप्पू श्रीवास्तव पुत्र रामकुमार निवासी  ग्राम खिरका थाना फतेहगंज तहसील मीरगंज बरेल उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष व  शहनवाज सिद्दीकी उर्फ शानु पुत्र आबिद हसन निवासी अंसारी मौहल्ला फतेहगंज थाना फतेहगंज तह0 मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष बताया गया। जिनसे भागने का कारण पूछा गया तो वह घबराते हुए कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। जिनकी तलाशी लेने पर दोनो अभियुक्तों के पास से प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर रखी गयी कुल 86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उक्त स्मैक को मीरगंज बरेली से लाकर रायवाला में सुनयना मल्होत्रा नाम की महिला को देने के लिये आना बताया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायवाला