Posts

Showing posts from August 9, 2020

चार कोविड मरीजों की मौत व 26 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव

Image
 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जटिल रोगों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा कोविड सेंपल जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। जिनमें 9 स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि आमपड़ाव,कोटद्वार निवासी एक 55 वर्षीय महिला जो कि 8 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आई थी, जो कि डायबिटीज, हाईपरटेंशन व किडनी संबंधी समस्या से ग्रसित थी,साथ ही उसे सांस लेने में दिक्कत थी। महिला का कोविड सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां शनिवार मध्यरात्रि में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके अलावा दयाल कॉलोनी सहारनपुर की 75 वर्षीय महिला सांस की दिक्कत व छाती में गांठ की शिकायत के साथ एम्स में बीते शनिवार को आई थी। उन्हें कोविड आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। जिसको इलाज के दरमियान रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई । एक अन्य मामला मुरादाबाद, यूपी की 37 वर्षीय महिला का है

वेबीनार में विशेषज्ञों ने कोरोना को लेकर उत्पन्न शंकाओं पर चर्चा

Image
 ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  के तत्वावधान में कोरोना से बचाव एवं सतर्कता विषय पर कम्यूनिटी वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में कोविड19 को लेकर व्याप्त भय व भ्रांतियों का समाधान करना था। वेबीनार में विशेषज्ञों ने लोगों में कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न शंकाओं का समाधान किया।एम्स ऋषिकेश व पं.ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय के एमएलटी विभाग की ओर से  वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अपने संदेश में कहा कि कोविड19 महामारी के इस भयावह दौर में जनसुरक्षा के लिए सामाजिक सहयोग व सहभागिता नितांत आवश्यक है। निदेशक एम्स ने आह्वान किया कि वह इस वक्त अपना पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें। निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि सभी लोग हर हाल में मास्क का प्रयोग करें व सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का शब्दशः पालन करें। उन्होंने अपील की कि लोग कोरोना को लेकर समाज में फैलाई जा रही तमाम तरह की भ्रांतियों से दूर रहें व इनके सही समाधान व तथ्यों से रूबरू होने के लिए एम्स ऋष

हरियाणा मार्का देशी शराब का तस्कर गिरफ्तार

Image
 कालसी–मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगने  केे लिए  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी  विकासनगर व थानाध्यक्ष कालसी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थ शराब की तस्करी पर रोक लगाने पर प्रभावी काम करते हुए मुखविर तन्त्र को सक्रिय किया गया जिसके फल स्वरुप शानिवार की रात्री में मुखविर से सूचना प्राप्त होने पर कोटी रोड स्थित APS स्कूल तिराहा के पास से एक लगजरी कार - DL 7CH 1683  SX4 मारुती कार में भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त ने पूछताछ पर  बताया की वह शराब को हरियाणा से सस्ते दामें में खरीदकर चिनियालीसौड उत्तरकाशी में ऊचें दामें पर बेचने के लिए ले जाने की बात स्वीकार की गई। अभियुक्त के पास से 480 बोतल (40 पेटी) अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का जिसकी कीमती करीब एक लाख 50 हजार के करीब होगी। लगजरी कार में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकडे जाने पर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर अभियुक्त पुलम सिह पुत्र कर्ण सिह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पोखरी पो0-नागराजाधार तह0 कण्डी सौड जनपद टिहरी गढ