पुश्ता बनाते समय मिट्टी का ढेर गिरने से दो की मौत
देहरादून- राजपुर थाना को सूचना मिली कि सहत्रधारा में तिब्बती मन्दिर के पास एक घर के पीछे पुश्ता बनाते समय मिट्टी का ढेर गिरने से उसमें कुछ लोग दब गए हैं। सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सतीश शर्मा एवं रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम के साथ पेरमेडिक्स एवं टेक्नोशियन, भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए मलबे में दबे तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति काशी मेहतो पुत्र गंगा मेहतो नि0 ग्राम गोखुला थाना शिकारपुर, जिला बेतिया, बिहार को सकुशल बाहर निकाला गया। शेष 02 व्यक्ति नंदलाल उम्र 23 वर्ष पुत्र वासुदेव मेहतो निवासी ग्राम चौबेटूला पोस्ट शिवराजपुर थाना जोगापट्टी जिला बेतिया बिहार हाल प्रेरणा स्टोर के सामने, कृष्णा मंदिर, की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई। राजेश्वर गिरी उम्र 40 वर्ष पुत्र भूसी गिरी निवासी ग्राम पिरारी पोस्ट पिरारी थाना इनरवा तहसील - बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण,बिहार हाल पता- गैस गोदाम के पास, सहस्त्रधारा रोड, की डेडबॉडी रिकवर करने में टीम को लगभग 05 घंटे का समय लग गया व अंधेरे हो जाने के कारण टीम ने ऑस्कर लाईट जलाकर सर्चिंग कार्य को जारी रखा । मौके पर सिविल पुलिस और जन समुदाय द्वारा भी टीम का सहयोग किया। लगभग सात बजे टीम के द्वारा राजेश्वर गिरी के डेड बॉडी को रिकवर किया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति पुश्ता निर्माण का कार्य करते थे तथा आज कुल्हाण स्थित समचू डोलमा के घर के पीछे पुश्ता निर्माण का कार्य करने आए थे। पुश्ता निर्माण करते समय मिट्टी का ढेर गिरने से तीनों व्यक्ति उसमें दब गए। पुलिस द्वारा दोनों शवों का मौके पर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया है।
Comments
Post a Comment