Posts

Showing posts from July 19, 2022

नरकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल टूटा आठ मजदूरों दबे

Image
रुद्रप्रयाग – सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल टूटने की सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम पोस्ट रतूड़ा व पोस्ट अगस्त्यमुनि से तत्काल  रेस्क्यू उपकरणों के साथ मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।पुल टूटने से  कुछ मजदूर दब गए थे। एस डी आर एफ टीम ने दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार  अस्पताल भिजवाया गया  घटनास्थल पर निर्माणाधीन पूल के एक किनारे के सरिये एक तरफ झुक जाने के कारण 08 मजदूर उसमे दब गए थे।एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया गया व  06 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया जिसमें से 04 घायलों को उपचार को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। घटना में मृत 02 मजदूरों के शव सरियों के बीच में फंसे हुए थे, एस डी आर एफ टीम टीम द्वारा कटर की सहायता से सरियों को काटकर दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। घायलों में रामू निवासी गूजरपुर, रघुवीर निवासी फ़ैजानपुर, अनिल, निवासी फ़ैजानपुर, भूरा, निवासी बिहार।मृतकों में कन्हैया, उम्र - 2

जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज

Image
देहरादून - राज्य में जीएसटी बढ़ाने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की। इस दौरान जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े जीएसटी स्टेक होल्डर्स को सम्मानित कर उसे प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।मंगलवार को रिंग रोड स्थित आयुक्त कर कार्यालय के मीटिंग हाल में बैठक आयोजित हुई। इसमें मंत्री  अग्रवाल ने कहा कि राज्य का कर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी युद्घ स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य में कर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से एफआईआर दर्ज कराई जाए। इससे कर चोरी की घटनाओं को रोक पाना आसान होगा।  अग्रवाल ने कहा कि कुमायूं में कर चोरी की शिकायत मिल रही है। इसके लिए ऑडिट करें और ऐसे लोगों की पहचान कर कार्यवाही करें। यदि कोई विभागीय अधिकारी की इसमें संलिप्तता भी पाई जाती है तो उनके विरुद कार्यवाही करने से गुरेज न करें। व्यापारियों को जीएसटी की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें,