Posts

Showing posts from July 10, 2022

न्यायमूर्ति की फोटो व्हट्सअप डीपी पर लगाने वाले ठग गिरफ्तार

Image
देहरादून – उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, एसटीएफ देहरादून ने थाना कोतवाली पर सूचना दी कि एक साइबर गिरोह जो कि न्यायमूर्ति की फोटो अपने मोबाइल की डीपी पर लगा कर भारत सरकार के मंत्रालयों एवं राज्य सरकार के मंत्रालयों एवं विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर आम लोगों से काम करवाने के एवज में ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं।  जगह-जगह लाखों रुपए लोगों से काम करवाने के एवज में ले रहे हैं। जिस पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2022 धारा 419/420 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण को वरिष्ठ अधिकारी द्वारा टीम गठित कर प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त हुई, जो कि मनोज कुमार नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ एवं उक्त नम्बर के द्वारा कुछ दिन पूर्व भी  न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय की डीपी अपने मोबाइल पर लगा कर स्वंय को न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय बताते हुए शासन में तैनात एक वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी से काम कराने के लिए फोन एवं मैसेज किया जाना प्रकाश मे आया

सेल्फी बनी मौत का कारण

Image
 टिहरी गढ़वाल -  जब से लोगों के हाथ में स्मार्टफोन आया है और आदमी कहीं भी घूमने के लिए निकलता है तो हर जगह पर सेल्फी खींचने लग जाता है वह जगह की  स्थिति को नहीं समझता है। और इसलिए कई बार अपनी जान से हाथ धो बैठता है ऐसा ही कुछ दिल्ली के एक युवक के साथ रविवार को सेल्फी खींचते वक्त हादसा हो गया और वह अपनी जान से हाथ धो बैठा।  देवप्रयाग थाने ने एस डी आर एफ को सूचना दी की तोता घाटी मंदिर के पास एक व्यक्ति फोटो खींचते समय खाई में गिर गया है।यह सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के साथ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गहरी खाई में उतरकर टीम ने युवक तक पहुंच बनाई गई। गौरतलब है कि  बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास यह युवक नाम  मिंटू उम्र 29 वर्ष पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था। इस  हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी ।एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

पानी के तेज में बही कार दो को बचाया एक की मौत

Image
 देहरादून –  आपदा कंट्रोल रूम को सहसपुर थाने ने सूचना दी की शीशम बाड़ा शेरपुर शिमला बायपास मार्ग पर एक कार नदी में बह गई है, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल निकाल दिया गया है। एक व्यक्ति लापता है ,जिसकी सर्चिंग की जानी है। इसके लिए एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।  एस डी आर एफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सघन सर्च अभियान चलाया गया।गौरतलब है कि शनिवार  रात कार सवार तीनों व्यक्ति पोंटा साहिब से अपने  रिश्तेदार से मिलकर  घर वापस जा रहे थे। तभी शिमला बाईपास के सिंघनीवाला से धर्मा वाला जाने वाले मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के बहाव में फंस गए। कार सवार दो व्यक्तियों मुकेश शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी व अनिल कुमार निवासी चंद्रबनी को जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बमुश्किल  बचाया गया परन्तु तीसरा व्यक्ति पानी में बह कर लापता हो गया एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान लापता व्यक्ति राजकुमार पाल उम्र 65 वर्ष निवासी बंजारावाला कारगी चौक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।