Posts

Showing posts from February 16, 2021

जनता पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार वृद्धि से त्रस्त -प्रीतम सिंह

Image
देहरादून –उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कोरोना महामारी की त्रासदी के बाद पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के रोज-रोज बढ़ते दामों पर चिन्ता प्रकट करते हुए इसे केन्द्र सरकार की संवेदनहीनता तथा आम जन विरोधी नीति बताया है।प्रदेश कांग्रेस प्रीतम सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम रोज-रोज बढ़ रहे हैं उससे आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। प्रीतम सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना से दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों व छोटे व्यवसायियों के रोजगार बन्द होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है तथा उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। निजी संस्थानों में काम करने वाले करोड़ों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने पडे़ हैं ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाये जा रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम सरकार की संवेदनहीनता, गरीब विरोधी तथा जनविरोधी नीति का परिचय देते है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों के रोजगार ठप्प हो चुके हैं तथा पहले से मंहगाई की मार झेल रहा आम आदमी अब पेट्रोलियम पदार्थों (डीजल, पेट्रोल, र

जाको राखै सैंया, मार सके न कोय

Image
 चमोली – कहते हैं जाको राखै सैंया, मार सके न कोय 38 साल की मंजु का घर ऋषिगंगा नदी से बाढ़ का बवंडर इतना भीषण था कि नदी से दो सौ मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मंजू का घर भी   करीब 200 मीटर ऊपर पहाड़ पे था   इस सैलाब में डूब गया 6  कमरों का घर ध्वस्त हो गया इनमे से एक कमरे में मंजू थी जो उस बवंडर के बीच दो घँटे तक मौत से दो दो हाथ करती रही बाद में लोगों ने घर की दीवार को तोड़कर मंजू को बाहर निकाला