Posts

Showing posts from January 2, 2023

पचास लाख, पचास हजार रू 252 खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों के किया सुपुर्द

Image
देहरादून – खोय हुए मोबाइलों की बरामदगी को साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा एसओजी ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सैल/ एसओजी ग्रामीण की टीमों द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 252 स्मार्ट मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50,50,000 (पचास लाख, पचास हजार रू0) है बरामद किये गये। जिन्हें आज  02- जनवरी 23 को उनके स्वामियों क्रमश  गौरव ठाकुर,  शिव प्रसाद नौटियाल,  अन्जु देवी,  आरती के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया। मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल/एसओजी ग्रामीण में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता

फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के ईनामी अपराधी गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर  सूर्य भूषण नेगी ने फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । थाना पटेलनगर के मु0अ0सं0.61/2022 धारा-380 भादवि मे वांछित अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी मुढाला थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/- रू0 का ईनाम घोषित था।  ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए, मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए लगातार तलाश की गई । इसी क्रम मे पुलिस टीम उपरोक्त अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद की गिरफ्तारी को सहारनपुर उत्तर प्रदेश रवाना थी, जहाँ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी मुढाला थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष,  25,000/- पच्चीस हजार रुपये के ईनामी अपराधी को कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहबाज उर्फ सोनू द्वारा अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र मे बन्द घर से चोरी की घटना