Posts

Showing posts from July 18, 2021

उत्तरकाशी में आफत की बारिश , बादल फटा ने से तीन की मौत चार लापता

Image
 उत्तरकाशी – राज्य के कई जिलों में जहां अत्यंत भारी वर्षा जारी है ,वहीं उत्तरकाशी जिले के मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस आया। बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ। उज्जेली (जिला उत्तरकाशी) में तैनात एसडीआरएफ के टीम प्रभारी , निरीक्षक  जगदम्बा प्रसाद को डीडीएमओ, उत्तरकाशी महोदय द्वारा सूचित कराया गया कि पोस्ट से लगभग 3 की .मी. आगे गंगोरी रोड पर मांडव गांव में नाले से पानी आने पर गांव में कुछ व्यक्ति फंसे है । इस सूचना पर टीम तुरंत घटनास्थल को  रवाना हुई,जहां बादल फटने के कारण घरों में मलबा घुस आया था व दो महिलाओं व एक बच्ची का पता नहीं लग पा रहा था। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर कुछ लोगो को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवो को मलबे से बाहर निकाला गया । मृत तीनों एक ही परिवार से थे जिनका विवरण निम्न है -माधुरी देवी(उम्र 36) ,  पत्नी, देवानंद भट्ट,ऋतु देवी(उम्र 32),पत्नी  दीपक भट्ट,तृष्वी (उम्र 3) , पुत्री ,दीपक भट्ट।

राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी पर एस डी आर एफ की टीम है अलर्ट

Image
 देहरादून – मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी तीन दिनों तक भारी से भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक  रिद्धिम अग्रवाल, एस डी आर एफ के दिशानिर्देशन एवं सेनानायक एस डी आर एफ नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित एस डी आर एफ की 28 टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है।  राज्य में एस डी आर एफ की 28 टीमों का व्यवस्थापन निम्न है- देहरादून- में सहस्त्रधारा, चकराता।टिहरी में ढालवाला (ऋषिकेश), टिहरी डैम, ब्यासी(कौड़ियाला)उत्तरकाशी में उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट, जानकीचट्टी/यमुनोत्री।पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली।चमोली में  गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, बद्रीनाथ। रुद्रप्रयाग में रतूड़ा, सोनप्रयाग, लिनचोली, श्रीकेदारनाथ। पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़, अस्कोट। बागेश्वर में कपकोट। नैनीताल में  नैनी झील, खैरना। अल्मोड़ा में  सरियापानी। ऊधमसिंहनगर में  रुद्रपुर। मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल

दून उद्योग व्यापार मण्डल का 18+ कोविशील्ड वैक्सीन कैम्प

Image
देहरादून –दून उद्योग व्यापार मण्डल कोविड काल के पश्चात व्यापारी वर्ग को फ्रन्टलाईन वॉरियर मानते हुए जल्द से जल्द व अधिक से अधिक वैक्सीन व्यापारी और उनके परिवार व कर्मचारियों के लिए उपल्ब्ध करवाने को सरकार एवं प्रशासन से लगातार प्रयासरत रहा है। आज रविवार को दून उद्योग व्यापार मण्डल ने 18+ के लिए कोविशील्ड वैक्सीन मोबाईल कैम्प का आयोजन किया गया।   जिसमें सैकडौं की संख्या में व्यापारी वर्ग लाभन्वित हुए। साथ ही यह विचार किया गया कि शीग्र एक मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक आने वाले को वॉकिन रजिस्ट्रेशन करके वैक्सिन लगाई जायेगी। कार्यक्रम् में मुख्यत: संरक्षक अनिल गोयल अध्यक्ष विपिन नागलिया कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल महामंत्री सुनील मैसोंन , डीडी अरोडा , दीपक गुप्ता, रोशन लाल ,कुलभूूषण, बृजलाल  उपाध्यक्ष संतोष नागपाल, सह सचिव रविन्द्र आनन्द, गुरूजिन्द्र , आयूष जैन ज, वरिष्ठ उद्योगपति राकेश ओबराय जी, मोहित भाटिया, मीडिया प्रभारी राजेश बडोनी, विजय कोहली, देवेन्द्र ढल्ला, पीयूष मौर्या, मिथुन रौथांण  व भारी संख्या में व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा।