Posts

Showing posts from June, 2020

सार्वजनिक और निजी भूमि पर अवैध कब्जों पर लगाम लगायें-डीएम

Image
देहरादून –सार्वजनिक और निजी भूमि पर अवैध कब्जों पर लगाम लगायें यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये। बंजारावाला कारगी रोड़ में जमीन पर अनाधिकृत हक जताने , हरिद्वार बाईपास रोड ब्राहम्णवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध ट्यूबैल नलकूप निर्माण हटाने, दून विहार जाखन में सरकारी पार्क पर अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने, रानीपोखरी निवासी द्वारा अनाधिकृत रूप से जमीन का विक्रय करने, माण्डूवाला परगना पछवादून तहसील विकासनगर में ग्राम समाज व रिजर्व फारेस्ट भूमि पर अवैध कब्जा करने से सम्बन्धित भूमि विवाद और अवैध कब्जो से सम्बन्धित अधिकतम  प्रकरण जनसुनवाई में प्राप्त हुएहै। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर वार्ता करते हुए समय सीमा के भीतर अवैध कब्जे हटवाने तथा सम्बन्धित प्रकरणों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राजीव नगर क्षेत्र में लोगों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी कि राजीवनगर धर्मपुर में किन्नरों (अन्य) द्वारा आये दिन बधाई संन्देश के बहाने बलपूूर्

एम्स की दो नर्स सहित छः लोग कोरोना पाॅजिटिव

Image
 ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें संस्थान के दो नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल हैं। जबकि दो लोग स्थानीय और अन्य दो उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं। संस्थान की ओर से सभी कोविड पॉजिटिव पेशेंट के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।  एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 6 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ​शिवाजीनगर गली नंबर 9 निवासी एक 22 वर्षीया युवती जो कि एम्स में कोविड आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत हैं। जो कि बुखार की शिकायत के साथ बीती 20 जून को कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में जांच के लिए आई थी,जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया था व इसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थीं। 20 जून को इनका पहला सेंपल नेगेटिव आया था, जबकि 26 जून को लिया गया दूसरे कोविड सेंपल की रिपोर्ट सोमवार देर शाम पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से पेशेंट को एम्स कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इसी प्रकार भरत विहार, ऋषिकेश निवासी एम्स संस्थान की एक अन्य 26 वर्षीया नर्सिंग ऑफिसर जो कि 

एम्स में चार लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें एक संस्थान के नर्सिंग ऑफिसर हैं व एक स्थानीय निवासी है,जबकि दो लोग देहरादून व मुजफ्फरनगर निवासी है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्मल बाग, टिहरी विस्थापित ऋषिकेश निवासी संस्थान के एक 27 वर्षीय कॉर्डियोलॉजी विभाग के नर्सिंग ऑफिसर जो कि 25 जून को ओपीडी में आए थे। जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि पेशेंट एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते है। दूसरा मामला बागोवाली, मुजफ्फरनगर का है। मुजफ्फरनगर निवासी एक 26 वर्षीय युवक जो कि बीती 26 जून को एम्स की ओरपीडी में आए थे। जहां इनका सेंपल लिया गया था,जिसकी रिपोर्ट सोमवार को कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर से ऋषिकेश आए युवक को 26 जून से 28 जून तक सीमा डेंटल कॉले

कार्बेट रिजर्व में हाथियों की संख्या में 10.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बैठकों में लिए गए निर्णयों की अनुपालना समयबद्धता के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए। कार्यवाही केवल पत्राचार तक ही सीमित न रहे बल्कि इसका आउटपुट दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री रावत सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य वन्य जीव सलाहकार बोर्ड की 15 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी बैठक का कार्यवृत्त उसी दिन बन जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएच 72-ए उत्तराखण्ड के लिए बहुत अधिक महत्व का है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, स्वीकृतियों के लिए आवश्यक औपचारिकताओं में किसी प्रकार की देरी न हो। कार्बेट रिजर्व व राजाजी टाईगर रिजर्व में गैण्डे के रिइन्ट्रोडक्शन का काम टाईमबाउंड तरीेके से हो। राजाजी टाईगर रिजर्व के अंतर्गत चैरासी कुटिया का विकास इंटीग्रेटेड एप्रोच के आधार पर किया जाए। इसकी कार्ययोजना में वन्यजीवन, आध्यात्मिकता, संस्कृति सहित सभी पहलुओं का समावेश किया जाए। गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में स्थित गरतांग गली ट्रेल के मार्ग का पुनरूद्धार, इसकी मौलिकता को परिरक्षित रखते हुए किया जाए। आरक्षित वन क्षेत्रों में टोंगिया ग्रा

संयुक्त परिवार के लोग रहे सावधान कोविड फैलने की संभावना ज्यादा-एम्स

Image
ऋषिकेश–कोविड19 के विश्वव्यापी प्रकोप के इस दौर में संयुक्त परिवार में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।जिसमें मास्क पहनना सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के पल्मोनरी विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार जिन घरों के सीमित कक्ष होते हैं और उनमें कई लोग मिलकर रहते हों, उन्हें कोविड संक्रमण का खतरा ज्यादा है। चिकित्सकों ने ऐसे परिवारों के सभी सदस्यों को अनिवार्यरूप से मास्क पहनने का परामर्श दिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव में एक से दूसरे व्यक्ति के मध्य दो मीटर की दूरी व अनिवार्यरूप से मास्क पहनने की सलाह दी गई है। चिकित्सकों के अनुसार ऐसे घरों जहां सीमित कक्ष हों और संयुक्त परिवार के सदस्यों की संख्या अधिक हो, ऐसे में एक छत के नीचे एक साथ रहने वाले लोगों के लिए कोविड संक्रमण से बचाव को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। अन्यथा ऐसे अपेक्षित दूरी का पालन नहीं हो पाने की स्थिति में घरों में एक से दूसरे व्यक्ति में कोविड संक्रमण का खतरा अन्य परिवारों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ जाता है। खासकर इससे बुजुर्ग लोग व बच्

हरीश रावत का बैलगाड़ी में बैठ,पेट्रोल-ड़ीजल की कीमतों के विरुद्ध हल्ला बोल

Image
देहरादून – कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत ने सोमवार को बैल गाड़ी में चढ़कर पेट्रोल-ड़ीजल की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध रायपुर शिव मंन्दिर पहुॅुंच कर पूजा अर्चना कर केन्द्र सरकार की सुबुद्धि के लिये भोले बाबा के चरणों में प्रार्थना की। प्रातः लगभग 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ओडिनेन्स फैक्ट्री के गेट के निकट पहुॅचकर पहले से तैयार बैल गाड़ी में बैैठे उनके साथ बैल गाड़ी में रायपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व कांग्रेस के विधायक उम्मीदवार रहे प्रभु लाल बहुगुणा सवार हो गये। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रभुलाल बहुगुणा सहित लगभग सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मुॅह पर मास्क लगा रखे थे। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बोलते हुए कहा कि पूरे विश्व में जहां कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही है वहीं केन्द्र सरकार एक दर्जन से अधिक बार पेट्रोल, ड़ीजल व गैस के दामों को बड़ा चुकी हैं। जो कि परिवहन व्यवस्था, खेती किसानी व आटों इड़स्ट्री के लिये घातक सिद्ध हो रहा हैं। उन्होने आगे कहा कि पेट्रोलियम उत्पदों की कीमतों की बढ़ोत्तरी से आवश्यक

चीन के उत्पादों का बहिष्कार ,स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े त्रिवेंद्र रावत

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने स्वदेशी जागरण मंच  द्वारा स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत चलाए जा रहे। डिजिटल अभियान के तहत जुड़कर डिजिटल हस्ताक्षर किए।  बी बी सी इस अभियान का उद्देश्य विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करना एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना है।       मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा। लोगों को स्वावलंबी होना जरूरी है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने एवं चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।      इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक  सुरेन्द्र सिंह, विभाग महिला प्रमुख अंजना उनियाल वालिया, महानगर संयोजक हितेश एवं महानगर प्रचार प्रमुख उपस्थित थे।

एम्स में आठ लोगों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। इनमें एम्स संस्थान की इमरजेंसी के एक जूनियर रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल हैं। जबकि अन्य अधिकांश मामले हरिद्वार जनपद के हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  उन्होंने बताया कि संस्थान के एक 25 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक जो कि एम्स की इमरजेंसी सेवा में तैनात हैंं। व संस्थान के हॉस्टल निवासी है, जो कि 26 जून को डायरिया की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आए थे, जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, इनकी रिपोर्ट रविवार को कोविड पॉजिटिव आई है। दूसरा मामला रेशम माजरी, डोईवाला का है। डोईवाला निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति 26 जून को एम्स ओपीडी में आया था। जो कि किसी अन्य व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए संस्थान के ब्लड बैंक में आए थे। जिनका ओपीडी में सेंपल लिया गया था जो कि कोविड पॉजिटिव आ

सावधानी हटी और आपकी जेब कटी

Image
देहरादून – सरिता नेगी हाल निवासी जोगीवाला के द्वारा नेहरू कॉलोनी थाने में 5 मार्च को अभियोग पंजीकृत कराया गया कि 27 फरवरी 20 को शाम के समय घंटाघर से विक्रम में बैठकर रिस्पना पुल आई थी। उनके पास एक बड़ा पर्स था जिसमे एक छोटा  पर्स भी था। जिसमे ATM card व कुछ रूपये थे।  रिस्पना पुल से विक्रम में जोगीवाला के लिए जा रही थी। जब वह घर पहुंची और घर जाकर जब देखा तो बड़े पर्स के अंदर रखा छोटा पर्स गायब मिला एवं तभी देखा कि मोबाइल पर  मैसेज आया की अकाउंट से रूपये निकल गए हैं। इस प्रकरण में थाना नेहरू कॉलोनी पर 5 मार्च को मुकदमा अपराध संख्या 69/2020 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा मुकदमें में विवेचना के दौरान निम्न प्रयास किये गए। जिसमें रिस्पना पुल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए। सभी विक्रम चालकों से पूछताछ की गई। इस प्रकार की टपेबाजी के अपराध करने वाले कई अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिस एटीएम से अभियुक्त द्वारा वादी के खाते से पैसा निकाला गया उस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई जिसमें दो व्यक्ति पैसा निकालते हुए दिखे पुलिस टीम

अब बाज़ार आठ बजे तक खोलने की अनुमति

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनपदों में दुकानों को शाम 08 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाय।मुख्यमंत्री ने  कहा कि देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को सुबह 05 बजे से माॅर्निंग वाॅक की अनुमति दी जाय। और कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाय। और जो लोग होम क्वारंटीन एवं एवं होम आईसोलेशन की लगातार निगरानी की जाय। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाय। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना पाॅजिटव की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षतात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब 1700 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो जायेगी। यहां पर प्रतिदिन 100 टेस्ट होंगे। बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सचिव शैलेश बगोली, सौजन्या, एस.ए. मुरूगेशन, पंकज पाण्डेय, डीजी स

पांच में से दो लोगों एसिम्टमेटिक जिसमें कोविड के लक्षण .......

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। इनमें एम्स संस्थान की एक जूनियर रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।  एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  उन्होंने बताया कि भागोवाली, मुजफ्फरनगर निवासी एक 44 वर्षीया महिला जो कि बीती 24 जून को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आई थी।जहां महिला का सेंपल लिया गया था। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम कोविड पॉजिटिव आई है। महिला एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते है। महिला यहां भर्ती एक मरीज की अटेंडेंट है। इसके बाद महिला को एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। दूसरा मामला डोईवाला क्षेत्र का है। डोईवाला निवासी एक 65 वर्षीय व्यक्ति चोटिल अवस्था में 24 जून को एम्स की इमरजेंसी में आए थे।जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं।जब

रिसर्च स्कॉलर यादव ने कोरोना वायरस के संभावित ड्रग्स की पहचान की

Image
 ऋषिकेश–वैश्विक महामारी कोविड19 से दुनियाभर के लोग डरे सहमे हुए हैं। वहीं कोरोना वायरस से लोगों को निजात दिलाने के लिए देश-दुनिया के अनेक संस्थान कोविड वेक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं। वहीं भारत देश के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक एवं शोधार्थी भी इस महामारी से बचाव के अनेक प्रयासों पर शोध कर रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के पीएचडी रिसर्च स्कॉलर रोहिताश यादव का इस विषय में रिसर्च पेपर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोधपत्रिका ‘जनरल ऑफ बायोमोलिक्यूलर स्ट्रक्चर एवं डायनामिक्स’ में प्रकाशित हुआ है। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के संभावित ड्रग्स की पहचान की है। उनका यह शोधकार्य आगे चलकर इस महामारी से बचाव में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने रिसर्च स्कॉलर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थागत स्तर पर शोधकार्य को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य हो रहा हैं।इसके लिए एम्स संस्थान के स्तर पर प्रतिवर्ष पांच करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है,जिसे

बिना अनुमति के 50 मजदूरों को लेकर आ रही बस सीज

Image
रायवाला–कोरोनावायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवस्था बनाते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग करने के आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज शनिवार 27-जून को  चेकिंग के दौराने एक बस संख्या UP22T9169 को चैक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बस चालक के द्वारा अनाधिकृत रूप से बस में 50 मजदूरों को गैर राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर बिना अनुमति के जनपद सीमा मे प्रवेश किया गया हैं।बस चालक के पास वाहन संबंधित कागजात भी नहीं हैं। चालक द्वारा बिना कागजात बस चलाना एवं अनाधिकृत रूप से गैर राज्य से यात्रियों को लेकर आने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बस को सीज अग्रिम आवश्यक कार्यंवाही की जा रही हैं।

नशा छुड़ाने के लिए एम्स के इस हेल्पलाइन नंबर पर परामर्श ले

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में 26 जून को विश्व नशा निषेध दिवस के अवसर पर मरीजों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया।  नशे की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति अथवा उसके परिजन नशा छुड़ाने के लिए जारी किए गए एम्स के इस हेल्पलाइन नंबर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। गौरतलब है कि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व तस्करी की समस्या को लेकर 26 जून को विश्व नशा निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 2020 के लिए इसकी थीम ’बेहतर देखभाल के लिए बेहतर ज्ञान’ रखी गयी है। बताया गया कि 1987 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय समाज को नशीले पदार्थों से मुक्त रखने के उद्देश्य से विश्व नशा विरोधी दिवस मनाने का निर्णय लिया था। चिकित्सकों के अनुसार नशीले पदार्थों और शराब का उपयोग आज के समाज में एक बड़ी चुनौती बन गया है। शुक्रवार को एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने ’विश्व नशा निषेध दिवस’ के अवसर पर नशीले पदार्थों के बढ़ते सामाजिक खतरों व इनके दुरुपयोग को रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर जनजागरुक व इस बीमारी से पीड़ित  रोगियों की समस्याओं के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर- 74

टैंकर और टेंपो ट्रैवलर की आमने सामने भिड़ंत चार की मौत

Image
 डोईवाला–गुरूवार की  देर रात डोईवाला थाने को सूचना मिली कि मणिमाई मंदिर से हर्रावाला की ओर लगभग 1 किलोमीटर आगे एक टैंकर और टेम्पो- ट्रैवलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई हैं।जिसमें टेंपो ट्रैवलर सवार कुछ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।इस सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। दुर्घटना में टेंपो ट्रैवलर सवार 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु  हो गई।  शेष 02 अन्य घायल व्यक्तियों को पुलिस द्वारा टेंपो ट्रैवलर से निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इन व्यक्तियों का वर्तमान में उपचार चल रहा है।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस टेंपो ट्रैवलर सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून आ रहे थे।तभी मणि माई मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर आगे उक्त टेंपो ट्रैवलर व विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टैंकर चालक मौके पर टैंकर को छोड़कर फरार हो गया,  पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से मौके से हटाया गया है।  टैंकर चालक की तलाश की जा रही है। नाम पता मृतक व्यक्ति साबिर पुत्र अज्ञात निव

कंस्ट्रक्शन साइट पर गिर कर मृत हुऐ व्यक्ति का आया कोरोना पॉजिटिव

Image
  ऋषिकेश–एम्स में देर शाम दो और लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। पहला मामला रेलवे रोड ऋषिकेश पर एक निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहे 44 वर्षीय व्यक्ति का है। जो कि बीते बुधवार को कंस्ट्रक्शन साइट पर गिर गया था, जिसे एम्स में मृत अवस्था में लाया गया था। सेंट्रल दिल्ली निवासी इस व्यक्ति का पोस्टमार्टम से पूर्व लिया गया कोविड सेंपल बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति 22 जून को दिल्ली से ऋषिकेश आया था। दूसरा मामला एम्स की कोविड लैब में कार्यरत 28 वर्षीया लैब टेक्निशियन पिछले दो दिन से शरीर में दर्द की शिकायत के साथ बुधवार को एम्स की ओपीडी में आई थी। जिसका कोविड सेंपल लिया गया था। जो कि पॉजिटिव पाया गया है।

मर्सिडीज कार में लगी आग ट्रायल के दौरान

Image
 देहरादून –क्लेमेंटाउन थाने क्षेत्र में गुरुवार दोपहर के समय करीब 12:30 बजे चौकी आशारोड़ी  को सूचना मिली की  आरटीओ चेक पोस्ट के पास गाड़ी में आग लगी हैं। इस सूचना पर तुरंत पुलिस चौकी से पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया तो देखा की एक मर्सिडीज नंबर uk 07 d335 मर्सिडीज जी. एल. इ  में आग लगी हुई थी।पुलिस की पूछताछ करने पर जानकारी मिली की मर्सिडीज शोरूम के  सर्विस सेंटर का   मैकेनिक जावेद जो कि मौके पर मौजूद था उसने बताया कि यह कार कल सर्विस सेंटर पर सर्विस के लिए आई थी।  सर्विस पूरी हो जाने के बाद ट्रायल के लिए इसे लेकर आए थे। ट्रायल करके वापस जा रहे थे तो इसमें अचानक आग लग गई आग के कारणों का पता नहीं चल पाया मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग को बुझाया गया और कार के मालिक राजू वर्मा(पंजाब ज्वेलर्स,राजपुर रोड) को इसकी सूचना दी गयी।

कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ

Image
देहरादून– कांग्रेस भवन से निकाली गई महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमत को लेकर  सैकड़ों कांग्रेसियों ने  प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में  केंद्र सरकार के खिलाफ मानव श्रंखला बनाकर विरोध किया। जबकि प्रदेश में लॉकडाउन लागू है और किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं। कांग्रेसियों ने  पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजपुर रोड़ से घण्टाघर होते हुए दर्शन लाल चाौक तक कोरोना महामारी में लगाये गये लाॅक डाउन के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  कांग्रेस ने मानव श्रंखला बनाकर विरोध किया जिस पर पुलिस ने पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ देश में और प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद भी अनुमति का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और कई लोगों ने मास्क नहीं लगाने व अन्य आरोप में कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज हुआ।प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्

पहला सेंपल नेगेटिव आया दूसरा कोविड सेंपल पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स संस्थान का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि एक दिल्ली निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति जो कि हृदय संबंधी बीमारी के उपचार के लिए 4 जून से एम्स में भर्ती हैं। एम्स में पहुंचने पर इनका पहला सेंपल बीती 4 जून को लिया गया था जो कि नेगेटिव पाया गया। इसके बाद उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड आईपीडी में भर्ती कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीती 22 जून सोमवार को उनका दूसरो सेंपल कोविड पॉजिटिव आया हैं। जिसके बाद उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्टकर दिया गया है।दूसरा मामला लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल का है। 48 वर्षीय व्यक्ति जो कि हृदय संबंधी बीमारी ग्रसित हैं व 8 जून से एम्स में भर्ती हैं। इनका बीती 9 जून को संस्थान में पहला कोविड सेंपल लिया गया था जो कि नेगेटिव आया था, 22 जून को इनका

बेरोजगारी से तंग आकर व्यक्ति ने लगाई फांसी

Image
 विकासनगर–चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर पर एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति, जिसका नाम ईशम सिंह पुत्र स्वर्गीय बालाराम निवासी मलहान नयागांव, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून हाल पश्चिमीवाला, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र 36 वर्ष ने घर में फांसी लगा ली। जिसे परिजनों के द्वारा लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौराने  ईशम सिंह की मृत्यु हो गई। इस सूचना पर कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक विकासनगर मय फोर्स के लेहमन अस्पताल पहुंचे,  नावक्त होने के कारण तत्समय मृतक के शव को मोर्चरी लेहमन अस्पताल में रखवाया गया।आज बुधवार  प्रातः बाद पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।  प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया कि मृतक ईशम सिंह प्राइवेट कंपनी में  नौकरी करता था। और वर्तमान में जारी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गया था। इसी वजह से ईशम सिंह ज्यादा परेशान रहने लगा था। जबकि पुलिस मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच कर रही हैं।

कोविड सेंपलिंग में 6 लोगों पॉजिटिव,तीन की विभिन्न दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। इनमें से तीन लोगों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में हरिद्वार निवासी 2 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश लाए गए थे। इनमें एक 17 वर्षीय युवक पीठ बाजार, सेक्टर 1, रानीपुर हरिद्वार जबकि दूसरा व्यक्ति 42 वर्षीय गली नंबर- 1, ज्वालापुर हरिद्वार का निवासी था। पोस्टमार्टम से पूर्व इनका कोविड सेंपल लिया गया था। जांचोपरांत दोनों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि तीसरा मामला रायवाला, ऋषिकेश क्षेत्र का है। बीते मंगलवार को बीईजी मार्ग, रायवाला निवासी एक 33 वर्षीय व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स लाया गया था। इस व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोविड

पांच महीने की बच्ची ने दी मौत को मात

Image
 ऋषिकेश  – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हृदय रोग शिशु शल्य चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने एक पांच महीने की बच्ची की सफलतापूर्वक जटिल सर्जरी को अंजाम दिया है। जिसमें विभाग के पीडियाट्रिक कॉर्डियोथोरेसिक सर्जन डा. अनीष गुप्ता ने देहरादून निवासी 5 महीने की एक बच्ची का सफल ऑपरेशन करके उसे जीने की नई उम्मीद दी। महज 4.5 किलोग्राम की यह बच्ची दिल की एक जटिल समस्या (जिसमें उसका दिल सिर्फ आधा की विकसित हुआ था) से जूझ रही थी,जिससे उसके खून में बार- बार ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता था और बच्ची नीली पड़ जाती थी।           चिकित्सकों के अनुसार यह बीमारी लाखों में से किसी एक बच्चे को होती है। ऐसे में जब पूरा देश कोविड19 महामारी से जूझ रहा है, तब इस बच्ची के अभिभावक दिल्ली के कई नामचीन सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में उसके इलाज के लिए भटक रहे थे। मगर पैसे व सुविधा दोनों की कमी के कारण वह नाउम्मीद हो गए थे। ऐसे में एम्स ऋषिकेश जो सदैव मरीजों की सेवा के लिए तत्पर है इस बच्ची के लिए उम्मीद की किरण बन गया।    एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने बताया कि हमारा अस्पताल कोविड19 का मुख्य के

एम्स में 24 घंटे में दस लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई

Image
 ऋषिकेश  –  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें करीब आधा दर्जन स्थानीय निवासी भी शामिल हैं।जबकि अन्य स्थानों से आए 32 सेंपल पॉजिटिव आए हैं।सभी पॉजिटिव केस के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हरिद्वार रोड, ऋषिकेश निवासी एक 66 वर्षीय व्यक्ति बीती 16 जून को छाती में दर्द की शिकायत के साथ एम्स की इमरजेंसी में आए थे। जहां चिकित्सकों ने इनका कोविड सेंपल कराया था, जो कि 16 जून को ही नेगेटिव पाया गया। उक्त व्यक्ति का दूसरा सेंपल बीते सोमवार देरशाम कोविड पॉजिटिव आया है। दूसरा मामला वीरभद्र मार्ग,आवास विकास कॉलोनी का हैं। जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चा बीती 21 जून को गले में खराश की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां चिकित्सक ने उसका कोविड सेंपल लिया और उसे होम आइसोलेशन का सुझाव दिया। बच्चे की रिपोर्ट मंगलवार को कोविड पॉजिटिव आई है। तीसरा मामला उधमसिंहनगर निवासी एक 16 वर्षीय किशोर का है। जो एम्स आईपीडी में भर्ती अपनी कैंसर पी

एम्स व आईआईटी रुड़की ने मिलकर बनाया सस्ता स्वचालित प्राणवायु वेंटिलेटर सिस्टम

Image
ऋषिकेश– विश्वव्यापी कोविड19 के प्रकोप के मद्देनजर मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के सापेक्ष वेंटिलेटर सिस्टम्स की अनुपलब्धता के चलते एम्स ऋषिकेश व आईआईटी रुड़की के संयुक्त प्रयासों से तैयार किए गए प्राणवायु पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में परीक्षण सफल रहा। कोविड19 के साथ साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों में इसके परीक्षण के बाद एम्स संस्थान ने इसे मेडिकल तकनीक के आधार पर सफल बताया है। अब यह वेंटिलेटर देशभर के सभी मेडिकल संस्थानों में मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध हो सकेगा। एम्स ऋषिकेश द्वारा आईआईटी रुड़की के साथ मिलकर तैयार किया गया प्राणवायु पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम का उपयोग अब जरुरतमंद मरीजों की जीवनरक्षा के लिए किया जा सकेगा। एम्स संस्थान की विश्वस्तरीय एडवांस सिमुलेशन लैब में विशेषज्ञों की निगरानी में किए गए परीक्षण के बाद एम्स संस्थान ने मेडिकल व तकनीकि की दृष्टि से इस पोर्टेबल सिस्टम को सफल करार दिया है। लिहाजा अब यह प्राणवायु पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम का मेडिकल के क्षेत्र में इस्तेमाल किया जा सकेगा,जिससे कोविड19 के साथ ही अन्य सभी बीमारियो

पतंजलि ने खोज निकाली विश्वव्यापी महामारी कोरोना की दवा

Image
हरिद्वार– विश्वव्यापी महामारी कोरोना की बहुप्रतिक्षित दवा बनाने का चुनौतिपूर्ण कार्य सर्वप्रथम पतंजलि ने पूर्ण किया। इस अवसर पर  स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने अहर्निश अथक पुरुषार्थ करके पहले क्लिनिकल केस स्टडी तथा बाद में कंट्रोल्ड क्लिनिकल ट्रायल कर के, औषधि अनुसंधान के सभी प्रोटोकॉल्स का अनुपालन करते हुए कोरोना की सम्पूर्ण आयुर्वेदिक औषधि ‘कोरोनिल’ तथा ‘श्वासारि वटी’ की खोज की है।उन्होंने कहा कि जिस कोरोना की औषधि पूरा विश्व खोज रहा है, वह हमारे आसपास मौजूद आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में अकूत मात्र में उपलब्ध है। अन्तर केवल इसके ज्ञान का है। स्वामी रामदेव ने कहा कि यह औषधि कोरोना संक्रमण से बचाव तथा इसके उपचार दोनों में लाभकारी है। उन्होंने कहा कि हमनें दिव्य श्वासारि वटी, पतंजलि गिलोय घनवटी, पतंजलि तुलसी घनवटी एवं पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल की संयुक्त एवं उचित मात्रओं तथा दिव्य अणु तैल के सहयोग से कोरोना को परास्त किया है। इन्हीं गुणकारी औषधियों के घनसत्व के संमिश्रण से कोरोना महामारी की औषधि ‘कोरोनिल’ तथा ‘श्वासारि वटी’ तैयार की गई है। स्वा

कार खाई में में गिरी दो की मौत दो घायल

Image
 व्यासी– तहसील पावकी देवी क्षेत्रान्तर्गत  स्थान कौडियाला से दो किमी0 पूर्व, NH-58 ऋषिकेश-देवप्रयाग मोटर मार्ग  के समीप एक, i20 कार संख्या UK08-AL5649 देवप्रयाग से हरिद्वार को जा रहें थे। यह घटना लगभग 3 बजे के करीब की है जब कार अनियंत्रित हो कर सड़क से 100 से 150 मी0 नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें चार व्यक्ति सवार थे, दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मोत हो गयी जबकि दो अन्य घायल व्यक्तियों को एस डी आर एफ एवम चौकी व्यासी के संयुक्त रेस्कयू आपरेशन के माध्यम से निकाल कर 108 वाहन के माध्यम से  समय 05:18pm पर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया । मृतक का नाम--प्रदीप कुमार पुत्र वीर सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार(चालक)।-सरल पुत्र रजु निवासी टिपडी हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष।घायल- ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार। जतिन पुत्र सन्दीप कुमार, उम्र -17 वर्ष।

जन शिकायतों को प्राथमिकता से करें समाधान –जिलाधिकारी

Image
देहरादून –जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टेट सभागार में आयोजित की गयी जनसुनवाई में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जन शिकायतों का प्राथमिकता से करें समाधान यह निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि उनसे सम्बन्धित प्राप्त हुए भूमि विवाद व भूमि अतिक्रमण से लेकर पारिवारिक विवाद, आर्थिक सहायता, किसी नुकसान की भरपाई मुआवजा से सम्बन्धित आवेदनों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समाधान करें तथा कार्यवाही से उनको भी अवगत करायें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को पटेल रोड के पास पानी की निकासी में बाधक स्थान पर पानी निकास के आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने तथा प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया कि शिमला बाईपास में विद्युत लाइन में बाधक बने पेड़ की कटाई की जाय अथवा आवश्यकतानुसार लाॅपिंग करवाई जाय, जिससे विद्युत के तारों से किसी प्रकार की अनहोनी न हो। जिलाधिकारी ने मिट्ठी बेड़ी प्रेमनगर निवासी की उनकी जमीन में तारबाड़ करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पर उप जिलाधिकारी सदर को जीवनगढ विकासनगर में भूमि कब्जों के सम्बन्ध मे

प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के कदम

Image
 ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को तीन लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें दो स्थानीय निवासी हैं जबकि एक पौड़ी जिले का निवासी हैैैं।   एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल  ने बताया कि बीस बीघा, बापूग्राम, ऋषिकेश निवासी एम्स ऋषिकेश के कॉर्डियोलॉजी विभाग की 31 वर्षीया महिला नर्सिंग ऑफिसर जो कि बीते शनिवार 20 जून को बुखार की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आई थीं। जिनका इसी दिन कोविड सैंपल लिया गया था,जोकि सोमवार को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। यह महिला नर्सिंग ऑफिसर 20 जून से ही होम क्वारंटाइन थी। महिला नर्सिंग ऑफिसर 25 अप्रेल से 5 जून तक छुट्टी पर थी, वह जिस क्षेत्र में रहती है वह कंटेनमेंट जोन घोषित कर दी गई थी।  उन्होंने बताया कि पेशेंट को एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। दूसरा मामला अमितग्राम, गुमानीवाला ऋषिकेश क्षेत्र का है। अमितग्राम निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति बीती 20 जून को बुखार, खांसी व छाती में दर्द की शिकायत लेकर एम्स की इमरजेंसी में आए थे। जिनका यहां कोविड सैंपल लिया गया व उन्हें कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया

एम्स के लैब अटेंडेंट परिवार सहित कोविड पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जो कि ​टिहरी विस्थापित पशुलोक निवासी हैं।इनमें परिवार के मुखिया 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब अटेंडेंट है। वह बीती 18 जून को परिवार के साथ दिल्ली से ऋषिकेश लौटे व इसके बाद से होम क्वारंटाइन पर थे। एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीती 18 जून को लैब अटेंडेंट व उनके परिजन दिल्ली से लौटे थे और होम क्वारंटाइन थे। इसके बाद लैब अटेंडेंट को बुखार की शिकायत होने पर वह 20 जून को परिवार के साथ एम्स ओपीडी में पहुंचे, जहां सभी का  कोविड सैंपल लिया गया व लैब अटेंडेंट को कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। शनिवार देरशाम लैब अटेंडेंट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस परिवार के अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट रविवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें लैब अटेंडेंट की 27 वर्षीया पत्नी, 8 वर्षीया पुत्री व 5 वर्षीय पुत्र शामिल है। यह सभी लोग बीती

एम्स में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास करते

Image
 ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। इस दौरान उन्हें योग से निरोग रहने के रहस्य बताए गए। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न वर्गों की ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान की गई व्यवस्थाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।   रविवार को वर्ल्ड योगा डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अति​थि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत  ने कहा कि जीवन में निरोगी रहने के लिए योग को आत्मसात करना जरुरी है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश योगनगरी है,जबकि मेडिकल की भाषा लैटिन व ग्रिक हैं।लिहाजा एम्स संस्थान ऐसी स्थिति में पूरब व पश्चिम की इन दोनों विधाओं मॉडर्न साइंस व योग विज्ञान को मिलाकर विशेष कार्य कर सकता है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि योगाभ्यास से हमारे शरीर के विभिन्न अंगों पर किस तरह से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसका वैज्ञानिक अध्ययन होना चाहिए। उन्होंने वर्तमान कोरोना महामारी व बदलती जीवनशैली में स्

स्वामी रामदेव के साथ मुस्लिम ने भी योगाभ्यास किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम आवास में योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के योगाभ्यास प्रोटोकोल के अनुसार योगासन किए। इस वर्ष कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए योग का सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने-अपने घरों में रहकर ही योग करने का आह्वान किया गया।इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  सिंह रावत ने भी अपने आवास में योगाभ्यास किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के सफल प्रयासों से सारा विश्व  21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा। इस बार के योग दिवस का आयोजन विशेष परिस्थिति में हम लोग कर रहे हैं। हरिद्वार में योग गुरु रामदेव ने अपने पतंजलि के कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया उन्हीं में मुस्लिम समुदाय के भी कर्मचारी शामिल थे जिन्होंने मंच साझा करते हुए स्वामी रामदेव के साथ योगाभ्यास किया। कोविड-19  महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है और योग के द्वारा हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। मुख्यम

कोरोना के कारण इस बार कांवङ यात्रा को स्थगित किया

Image
देहरादून–उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने कांवङ यात्रा के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विस्तार से विचार विमर्श किया। बैठक में सामूहिक सहमति बनी कि इस वर्ष के लिए कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कांवङ यात्रा को स्थगित कर दिया जाए। कांवङ संघों और संत महात्माओ से भी यही प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उनकी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी इस संबंध में बात हुई है। उनके द्वारा भी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए गम्भीरता से विचार करते हुए निर्णय लेने को कहा गया है।  मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में सहमति बनी कि कोविड-19 को रोकने के लिए बहुत जरूरी है कि लोगों के बङी संख्या में इकट्ठे होने को रोका जाए। लोग जलाभिषेक स्थानीय स्तर पर निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए कर सकते हैं। जल्द ही इस बारे में राजस्थान, दिल्ली व पंजाब के मुख्यमंत्रियों से भी बात की जाएगी