बिना अनुमति के 50 मजदूरों को लेकर आ रही बस सीज

रायवाला–कोरोनावायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवस्था बनाते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग करने के आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में आज शनिवार 27-जून को  चेकिंग के दौराने एक बस संख्या UP22T9169 को चैक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बस चालक के द्वारा अनाधिकृत रूप से बस में 50 मजदूरों को गैर राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर बिना अनुमति के जनपद सीमा मे प्रवेश किया गया हैं।बस चालक के पास वाहन संबंधित कागजात भी नहीं हैं। चालक द्वारा बिना कागजात बस चलाना एवं अनाधिकृत रूप से गैर राज्य से यात्रियों को लेकर आने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बस को सीज अग्रिम आवश्यक कार्यंवाही की जा रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य