किसी पार्टी,प्रत्याशी या व्यक्ति विशेष का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगें

पौड़ी–पहली बार महिलाओं की तैनाती पोलिंग पार्टिंयों में की गई है।यह कहना हैं जिला मजिस्टेट व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज संस्कृति भवन के प्रेक्षागृह में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि इससे पहले पर्दानशी बूथों पर ही महिलाओं की तैनाती की जाती थी। उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सौंपे गये दायित्वों को निर्भीक होकर निष्पक्ष एवं सक्रियता के साथ मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करेंगें। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सभी कार्मिकों को प्लास्टिक बैन की शपथ दिलाई। उन्होंने कपड़े के थैलों का उपयोग करने तथा कूड़ा का प्रबन्धकीय तरीके से निस्तारण करने को कहा। आज पांचवे दिन के प्रशिक्षण कार्यशाला में 149 पोलिंग पार्टियों ने प्रतिभाग किया। 
जिलाधिकारी  ने कहा कि प्रशिक्षण में बतायी गई सभी बातों का अनुसरण करते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें। कहा कि पीठासीन हैण्डबुक का भी भलि-भांति अध्ययन करेंगें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य न करें, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे गत निर्वाचन की भांति ही इस चुनाव को भी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्मपन करें। वैलेट पेपर के पीछे सुभेदक सील एवं पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से होने चाहिए। निर्वाचन प्रक्रिया की छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी टीम भावना से कार्य करेंगें। 
यह निर्वाचन पंचायत स्तर पर होने के चलते संवेदनशील हैं, जहां पर परिवार के सदस्य ,रिश्तेदार आपसी प्रतिद्वंदी के रूप में भी चुनाव लडे़ जाते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए मत पत्रों की गोपनीयता बनाये रखेंगें, जिससे परिणाम के दौरान लोगों में आपसी मतभेद न हो सके। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को भोजन माता खाना पकायेगी, भोजन सामाग्री या धनराशि पोलिंग पार्टी को देनी होगी। उन्होंने पीठासीन अधिकारी को मतदान शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ठीक 08ः00 बजे से मतदान प्रारम्भ कराने को कहा। मतदान के दौरान मतदाता के अलावा किसी अन्य को कक्ष के अन्दर प्रवेश न करने दें। उन्होंने मतदान टीम को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी पार्टी,प्रत्याशी, व्यक्ति विशेष का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगें। 
जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रवानगी से पूर्व मतदान से संबंधित समस्त सामाग्री,सामान का भलि-भांति परीक्षण,मिलान कर संतुष्टी के साथ अपने मतदान स्थलों पर प्रस्थान करने को कहा। मतदान स्थलों के लिए आवागमन के दौरान किसी भी अन्य वाहन का प्रयोग नहीं करेंगें, जो वाहन उपलब्ध कराया गया है, उसी में सफर करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के प्रलोभन में न आने तथा नाशे का सेवन न करने को कहा। कार्यशाला में प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण,पीएम स्वजल दीपक रावत ने पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी एवं चतुर्थ मतदान अधिकारी के दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मतदान प्रक्रिया की हैण्ड्स आँन प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि प्रातः 08 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू करवायेंगें तथा मतदान समाप्ति समय 05ः00 बजे होगी। मतदान समाप्ति समय 5 बजे से पांच मिनट पहले पीठासीन अधिकारी कक्ष से बाहर निरीक्षण कर ठीक 5 बजे मुख्य गेट बन्द करेंगें तथा लाइन पर लगे मतदाताओं की गणना करते हुए पर्चा देंगें।प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, प्रभारी अधिकारी मतदान व मतगणना प्रशिक्षण,डीपीआरओ एम.एम.खान, सहायक प्रभारी पंकज जैन, डाॅ. राजेश पंचोरी सहित पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा