करनपुर गोली काण्ड एवं जोगीवाला गोली काण्ड के शहीदों को श्रद्धांजली दी
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीद दीपक वालिया की पुण्यतिथि पर उनके आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दीपक वालिया उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए संघर्षरत रहे और इसके लिए उन्होंने अपना बलिदान भी दिया। यह हम सभी का कर्तव्य है कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य आन्दोलनकारियों की आकांक्षाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड राज्य बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ें। तो वहीं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा करनपुर गोली काण्ड के शहीद राजेश रावत एवं जोगीवाला गोली काण्ड के शहीद राजेश वालिया को की 25-वीं बरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।शहीद राजेश रावत की माता आनन्दी रावत व बड़े भाई एवं भाभी एवं घर के परिजनों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति हवन अनुष्ठान कर शहीद राजेश को श्रद्धांजलि दी। राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष व महा सचिव ने कहा क़ि राजनेताओ द्वारा जिस प्रकार राज्य के शहीदों की सुध ना लेना बहुत दुखदायी हैं। इससे शहीद परिवारों में भी नाराजगी होती हे और ना ही कभी जिला प्रशासन ने किसी शहीद आंदोलनकारी परिवार की सुध लेना मुनासिब समझा हैं।यह पहली सरकार है जिसने आज राज्य आन्दोलनकारी के घर जा कर श्रद्धांजली दी। लेकिन सरकार कभी सरकारी कार्यक्रमों या योजनाओं के वक्त राज्य के शहीदों को याद नहीं करती हैं। मुख्यमन्त्री की इस उपेक्षा से नाराज होकर राज्य आन्दोलनकारी मंच ने आगामी 13-अक्टूबर को शहीद स्मारक पर बैठक आयोजित करने की घोषणा की , जिसमे आगे की रणनीति पर मन्थन होगा। श्रद्धांजली देने वालों में जगमोहन नेगी , रामलाल खंडूड़ी , मोहन खत्री , रजनी रावत , केशव उनियाल , वेदानन्द कोठारी , राकेश नौटियाल , सुदेश सिंह , वीरेन्द्र गुंसाई एवं प्रभात डड्रियाल , विनोद असवाल औऱ जीतपाल बर्त्वाल आदि ..
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दीपक वालिया उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए संघर्षरत रहे और इसके लिए उन्होंने अपना बलिदान भी दिया। यह हम सभी का कर्तव्य है कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य आन्दोलनकारियों की आकांक्षाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड राज्य बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ें। तो वहीं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा करनपुर गोली काण्ड के शहीद राजेश रावत एवं जोगीवाला गोली काण्ड के शहीद राजेश वालिया को की 25-वीं बरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।शहीद राजेश रावत की माता आनन्दी रावत व बड़े भाई एवं भाभी एवं घर के परिजनों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति हवन अनुष्ठान कर शहीद राजेश को श्रद्धांजलि दी। राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष व महा सचिव ने कहा क़ि राजनेताओ द्वारा जिस प्रकार राज्य के शहीदों की सुध ना लेना बहुत दुखदायी हैं। इससे शहीद परिवारों में भी नाराजगी होती हे और ना ही कभी जिला प्रशासन ने किसी शहीद आंदोलनकारी परिवार की सुध लेना मुनासिब समझा हैं।यह पहली सरकार है जिसने आज राज्य आन्दोलनकारी के घर जा कर श्रद्धांजली दी। लेकिन सरकार कभी सरकारी कार्यक्रमों या योजनाओं के वक्त राज्य के शहीदों को याद नहीं करती हैं। मुख्यमन्त्री की इस उपेक्षा से नाराज होकर राज्य आन्दोलनकारी मंच ने आगामी 13-अक्टूबर को शहीद स्मारक पर बैठक आयोजित करने की घोषणा की , जिसमे आगे की रणनीति पर मन्थन होगा। श्रद्धांजली देने वालों में जगमोहन नेगी , रामलाल खंडूड़ी , मोहन खत्री , रजनी रावत , केशव उनियाल , वेदानन्द कोठारी , राकेश नौटियाल , सुदेश सिंह , वीरेन्द्र गुंसाई एवं प्रभात डड्रियाल , विनोद असवाल औऱ जीतपाल बर्त्वाल आदि ..
Comments
Post a Comment