बजरंगदल का वेलेनटाइन के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून - वैलेंटाइन डे पर बजरंगदल ने पूरे शहर में सावधानी की दृष्टि से और अश्लीलता के खिलाफ  सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमें महानगर संयोजक  बालियान व वि•हि•प  जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत के नेतृत्व मे चलाया गया लैसंडाउन चौक पर वेलेनटाइन डे का पुतला दहन करने के बाद संगठन कार्यकर्ता  गांधी पार्क एम डी डी ए पार्क राजपुर,  डियर पार्क , साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र , झील क्लेमनटाउन आदि जगहों पर बजरंगदल के द्वारा सघन अभियान चलाया गया जिसमे स्लोगन लिखी तख्तियाँ थी , जिसमे बेटी बचाओ संस्कृति बचाओ , वेलेनटाईन के नाम पर अश्लीलता नही सहेगे , पाश्चात्यीकरण बंद करो जैसे नारे लिखे गये थे सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता एकत्र होकर अलग अलग टुकड़ियों के माध्यम से अभियान चलाया गया बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा जिस प्रकार आज हिन्दू बेटियों
का शोषण आम बात हो गई उसमे ऐसे फूहड और अश्लील वेलेनटाइन जैसे विदेशी पर्व पूरी भूमिका निभा रहे भारतवर्ष की पहचान उसकी संस्कृति और चरित्र है जिसे विदेशों मे स्वीकार किया जा रहा है उसके विपरीत भारत के ऐसी घिनौनी वेलेनटाइन के नाम पर अश्लीलता थोपी जा रही जो संगठन और हिन्दू समाज कदापि स्वीकार नही करेगा वर्तमान समय मे भारत को विश्वगुरु बनाने मे उसकी संस्कृति और सनातन धर्म ही है जिनकी रक्षा हम अपने रक्त की अन्तिम बूंद देकर भी करेंगे
कोई व्यक्ति जो लव जिहाद के नाम पर हमारी छोटी बच्चों का शोषण करते हैं और वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर उनका शारीरिक शोषण करते हैं ऐसे लोगों पर तीखी नजर के साथ आज पूरे दिन भर गस्त रही और उस दौरान एक सबसे बढ़िया बात यह रही कि बजरंगदल की चेतावनी के बाद किसी भी पार्क में ऐसी स्थिति नहीं बनी कोई युवक युवती आपत्तिजनक स्थिति मे मिले हो , ब्लकि जो जोड़े युवक , युवतियों के सामान्य  बैठे मिले जिन्हें बजरंगदल की और तनिक भी परेशान नही किया गया क्योंकि बजरंगदल प्रेम का नही आपितु वेलेनटाइन डे के नाम पर अश्लीलता , और बेटियों के शोषण के खिलाफ है विरोध प्रदर्शन मे प्रांत पदाधिकारी संतोष रावत दुर्गावाहिनी संह संयोजिका स्वाति शर्मा,दर्शन लाल भंम्भ , विजय मिश्रा , हरीश कोहली , प्रभात वर्मा , कमल बिजलवान , आशीष बलूनी , अजय वर्मा , मनीष वर्मा , कविश कुकरेजा , दिवयांशु , अशोक , सत्यम , शुभम , नीरज , राजेश , अवनीश , अमन स्वेडियाँ , राहुल , लक्ष्य , रंजीत , मन्नू , आकाश वर्मा , राहुल , सागर ,   व अन्य सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे,

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत