जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, कई जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर — आईबी के अलर्ट के बाद भी पुलवामा में उरी नें हुआ बड़ा आतंकी हमला हुआ है। CRPF की 35 , 54, 179 बटालियन के 78 वाहनों के काफिले चल रहे थे, जिस बस में फिदायीन हमला हुआ उस 54 बस में 49 जवान सवार थे हमले में अब तक 30 जवान शहीद होने की खबर है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। यह हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया है। इस काफिले में 2547 जवान शामिल थे। इस हमले में 30 जवान शहीद हुए हैं, वहीं कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह हमला श्रीनगर-जम्मू हाईवे के अवंतिपुरा के इलाके में किया गया है। इस हमले में अब तक 30 जवानों के शहीद होने की खबर है। वहीं दर्जनों जवान गंभीर रूप से घायल हैं। सीआरपीएफ का 2547 जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था तभी ये हमला।सीआरपीएफ के काफिले को हाईवे पर एक कार में आई डी धमाका किया गया। धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में जिस बस को निशाना बनाया उसमे 49 जवान सवार थे। जब सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला तो आतंकी मौके से भाग निकले।आईजी सीआरपीएफ रविदीप सिंह के मुताबिक, काफिले में कई बसें शामिल थीं, जैश ए मोहम्मद के  संगठन ने इस हमले का जिम्मेदारी ली है 200 किलो  से भी ज्यादा  विस्फोटक लेकर कार  सीआरपीएफ की कान वाई में घुस गई और जम्मू एंड कश्मीर  राज्यपाल के सलाहकार विजय कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी है कि इस हमले में आतंकी आदिल अहमद डार का नाम शामिल लेकिन अभी जानकारी पुख्ता नहीं है। 

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत