चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

देहरादून – अर्चना पवार पुत्री सरदार सिंह पवार  निवासी बनियावाला अर्काडिया ग्रांट, बड़ोवाला, थाना बसंत विहार ने 20 दिसम्बर को ऑनलाइन ई- FIR की जिसमें उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर 23 को उनकी स्कूटी संख्या Uk07AZ-2192 Activa को उसने बुद्धा टेंपल जाने वाले रास्ते पर खड़ा किया था। जिसे किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।  ऑनलाइन ई- FIR को थाना क्लेमेंटटाउन ने  मु0अ0सं0 129/23 धारा 379 भादवि में दर्ज कर  जांच अपर उ0नि0 संतोष नेगी के सुपुर्द की गई।


  जांच अधिकारी ने  घटनास्थल के आसपास के लगभग 67 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी।  सी0सी0टी0वी0 फुटेजों के अवलोकन में एक व्यक्ति उस स्कूटी को चोरी कर ले जाते हुये दिखायी दिया, जिस पर घटनास्थल के आसपास किये गये सत्यापन से उस हुलिये के व्यक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कल 31 दिसम्बर 23 की सायं चमारी खेड़ा थाना फतेहपुर से घटना में शामिल दो अभियुक्तों शुभम उर्फ सोनू पुत्र प्रवीण कुमार निवासी बडैडी घूघ्घू, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उम्र 21 वर्ष और और सतीश कुमार उर्फ़ परले पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम बढ़ेदी घोगु, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उम्र 28 वर्ष।  को चोरी की स्कूटी UKO7AZ-2192 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन पर मु0अ0सं0 63/18 धारा 379/411 भादवि, थाना क्लेमेनटाउन, देहरादून,  मु0अ0स0 74/18 धारा 379/411 भादवि, थाना क्लेमेनटाउन, देहरादून, मु0अ0सं0 129/23 धारा 379 भादवि, थाना क्लेमेनटाउन, देहरादून वही अभियुक्तो का पूर्व में जनपद हरिद्वार से भी चोरी की घटना में जेल जाना प्रकाश में आया है।

  


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार