ओएनजीसी के महिला पॉलिटेक्निक के गेट पर धरना
देहरादून-कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा सहित राज्य की समस्त ट्रेड यूनियन एवं सामाजिक संगठन, कौलागढ़ रोड देहरादून स्थित ओएनजीसी के महिला पॉलिटेक्निक के गेट पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देते हुए आशा मनोरमा ने कहा कि ओएनजीसी एक ऐसी संस्था है जिसका विश्व में बहुत नाम है और ऐसी संस्थाए गुरु व शिष्य के भविष्य के साथ अगर खिलवाड़ करेंगी तो हम सभी एक होकर उनको न्याय दिखयेंगे। उन्होने कहा कि प्रधानाचार्या स्वंय एक महिला होकर शिक्षकाओं, कर्मचारियों व छात्राओं का भविष्य खराब करने पर उमादा है ओएनजीसी द्वारा
संचालित कांलेज अगर वो नही संभाल पा रही है तो अपने पद से इस्तिफा दे दें। पॉलिटेक्निक संस्थान की प्रधानाचार्या गवर्निंग बॉडी द्वारा अपने तानाशाह एवं असंवैधानिक निणर्यो कार्यप्रणाली से संस्थान में अराजकता व अशान्ती फैलाते हुए संस्थान में पढ़ने वाली लगभग 400 छात्राओं तथा कार्यरत लगभग 34 शिक्षकों कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़कर उनका असहनीय मानसिक आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है तथा असंवैधानिक गतिविधियों द्वारा सोसाइटी व ओएनजीसी की आड़ में शासन-प्रशासन को गुमराहकर नित नये षड़यंत्रों को रचा जा रहा है। संस्थान की छात्राओं शिक्षिकाओं कर्मचारियों द्वारा इन प्रकरणों की लिखित शिकायत राज्यपाल, केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक ओएनजीसी से लेकर राज्य व केन्द्रीय शासन-प्रशासन तक को न्याय दिलवाने हेतु अनुरोध स्वरुप कई बार की जा चुकी है परन्तु बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि सबके संज्ञान में होने के बावजूद भी इस पर मध्यस्थता करते हुए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जिस कारण छात्राओं शिक्षिकाओं कर्मचारियों को अभी तक किसी भी स्तर से न्याय नहीं मिल पाया है। प्रधानाचार्या सोसाइटी सचिव के द्वारा संस्थान में लगभग अपने 6 वर्शो के कार्यकाल में लिये गये क्रूर निर्णयों कार्यप्रणली से समस्त कर्मचारी छात्रायें त्रस्त चुके हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन, छात्राओं, भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान, कामरेड़ जगदीश कुकरेती, जगमोहन मेहन्दीरत्ता, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, गौरव शर्मा, सहित कई सामाजिक संगठनों ने धरने में शिरकत करी।
संचालित कांलेज अगर वो नही संभाल पा रही है तो अपने पद से इस्तिफा दे दें। पॉलिटेक्निक संस्थान की प्रधानाचार्या गवर्निंग बॉडी द्वारा अपने तानाशाह एवं असंवैधानिक निणर्यो कार्यप्रणाली से संस्थान में अराजकता व अशान्ती फैलाते हुए संस्थान में पढ़ने वाली लगभग 400 छात्राओं तथा कार्यरत लगभग 34 शिक्षकों कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़कर उनका असहनीय मानसिक आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है तथा असंवैधानिक गतिविधियों द्वारा सोसाइटी व ओएनजीसी की आड़ में शासन-प्रशासन को गुमराहकर नित नये षड़यंत्रों को रचा जा रहा है। संस्थान की छात्राओं शिक्षिकाओं कर्मचारियों द्वारा इन प्रकरणों की लिखित शिकायत राज्यपाल, केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक ओएनजीसी से लेकर राज्य व केन्द्रीय शासन-प्रशासन तक को न्याय दिलवाने हेतु अनुरोध स्वरुप कई बार की जा चुकी है परन्तु बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि सबके संज्ञान में होने के बावजूद भी इस पर मध्यस्थता करते हुए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जिस कारण छात्राओं शिक्षिकाओं कर्मचारियों को अभी तक किसी भी स्तर से न्याय नहीं मिल पाया है। प्रधानाचार्या सोसाइटी सचिव के द्वारा संस्थान में लगभग अपने 6 वर्शो के कार्यकाल में लिये गये क्रूर निर्णयों कार्यप्रणली से समस्त कर्मचारी छात्रायें त्रस्त चुके हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन, छात्राओं, भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान, कामरेड़ जगदीश कुकरेती, जगमोहन मेहन्दीरत्ता, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, गौरव शर्मा, सहित कई सामाजिक संगठनों ने धरने में शिरकत करी।
Comments
Post a Comment