दीवाली पर बम पटाखों और ध्वनि प्रदूषण फैलाने से दूर रहे

देहरादून-दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ऐ डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) के आग्रह पर शहर के कई संगठन एवं बुद्धिजीवी लोग एक साथ गांधी पार्क पर इकट्ठे हुए और घंटाघर तक रैली निकल कर वही संदेश देने की कोशिश करी कि इस वर्ष दीपावली को दीपों और रंगों का त्यौहार ही बनाएं और बम पटाखों और ध्वनि प्रदूषण  फैलाने से दूर रहे और देश को एक उदाहरण दे।
इस आग्रह को न सिर्फ व्यापक जान समर्थन मिला बल्कि शहर के कई संगठनों ने एक स्वर में इसको अपना पूर्ण समर्थन संख्या बल एवं वैचारिक तौर पर दिया।गौरतलब है कि मैड संस्था के सदस्यों ने पहले तो सुबह गुछुपानी क्षेत्र की सफाई में श्रमदान दिया और शाम को रैली में भी पहुँच गए। संस्था के सदस्यों में खुद अपने हाथ से चार्ट पेपर से विभिन्न नारों को लिखा था ताकि वो संतुलित विकास, स्वच्छता का संदेश एवं एक पर्यावरण के दृष्टिकोण से सहनशील दीवाली का संदेश दे सकें। संस्था को समर्थन देने वाले संगठनों में अपने सपने, नियो विज़न, आरटीआई क्लब, संयुक्त नागरिक संगठन, आई आई पी सी, अमूल्य जीवन, अखिल भारतीय समानता मंच, मैती स्वयंसेवा संगठन, दून रेसिडेंट्स वेलफेयर फ्रंट, फ्रीडम फाइटर सुक्सीस्सर आर्गेनाईजेशन एवं सोशल जस्टिस एंड ह्यूमन राईट आर्गेनाईजेशन शामिल थे। मैड संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, करन कपूर, विनोद बघियाल, शिप्रा, आदर्श,दक्ष, जाह्नवी, श्रेया, विजय प्रताप सिंह, शरद माहेश्वरी, आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत