दो युवकों को बारह ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून - नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना राजपुर चौकी जाखन पुलिस को कॉलेज के छात्रों द्वारा ही सूचना मिली कि सांगवान पीजी होम्स राजपुर में कुछ लड़कों द्वारा अवैध रूप से स्मैक बेचीं जा रही है।इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा
सांगवान पीजी होम्स राजपुर रोड पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा मौके से दो युवकों तनुज जोशी पुत्र  मदन मोहन जोशी निवासी इंदिरा नगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश, समद खान पुत्र काशिम खान निवासी इंदिरा नगर थाना गाजीपुर लखनऊ हाल निवासी-- सांगवान पीजी होम होम राजपुर रोड देहरादून, को कुल 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि वह लखनऊ से स्मैक  बेचने की लिए आये है।वह लखनऊ से स्मैक लाकर देहरादून के युवाओं और छात्रो को बेचते हैं।अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि वह डीआईटी कॉलेज के इंजीनियरिंग के छात्र हैं।पुलिस टीम में हरि ओम राज चौहान, थानाध्यक्ष राजपुर, देहरादून । उपनिरीक्षक उमेश कुमार,  चौकी प्रभारी जाखन, थाना राजपुर,कांस्टेबल संदीप कुमार,कांस्टेबल गौरव गुसाईं  कांस्टेबल रामलाल ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत