बदहाल चिकित्सा सुविधा सड़क पर ही जन्मा नवजात शिशु
विकासनगर - क्या हाल हैं बेहाल हैं बदहाल चिकित्सा कुछ इसी प्रकार का नजारा देखने को मिला चकराता,त्युणी क्षेत्र मे स्वास्थय सेवाओ के क्या हाल है शायद इससे बड़ा प्रमाण देने की ओर जरूरत नही ।
आज बनिता पत्नी दनेश दास उम्र 24 साल थुनारा गांव आराकोट तहसील मोरी प्रसव पीड़ा के दौरान त्यूनी अस्पताल मे भर्ती होने परिजनो के साथ आई थी ।
त्यूनी अस्पताल मे कोई चिकित्सक नही मिला वहा मौजूद सिस्टर ने बिना देखे ही कई ओर जाने को कहा जब कि महिला ने रोते रोते कहा मै चल नही सकती मुझे प्रसव दर्द हो रहा है मुझे जल्दी भर्ती कर दो लेकिन भर्ती नही किया क्यो कि अस्पताल मे कोई चिकित्सक है ही नही है ओर उसी दौरान अस्पताल से बीस कदम आगे चलते ही वनिता देवी ने झूला पुल पर बच्चे को जन्म दे दिया ।
आस पास की महिलाओ के सहयोग से प्रसव कराया गया ।
लेकिन प्रसव के बाद भी महिला को अस्पताल नही लाया गया जिससे साबित होता है कि सरकारी अस्पताल से जनता का भरोसा टूट गया है ।
इस सम्बंध मे जब सी एम ओ से फोन पर सम्पर्क किया तो कहने लगे कि कोई डाक्टर त्यूनी जाने को तैयार नही बदले मे नौकरी छोड़ने को तैयार है उन्होने कहा की वहा डाक्टरो का सम्मान नही होता और हर मामले मे राजनीति होती है ।शासन को कई बार लिखा गया है लेकिन त्यूनी जाने को डाक्टर राजी नही है ।
आज बनिता पत्नी दनेश दास उम्र 24 साल थुनारा गांव आराकोट तहसील मोरी प्रसव पीड़ा के दौरान त्यूनी अस्पताल मे भर्ती होने परिजनो के साथ आई थी ।
त्यूनी अस्पताल मे कोई चिकित्सक नही मिला वहा मौजूद सिस्टर ने बिना देखे ही कई ओर जाने को कहा जब कि महिला ने रोते रोते कहा मै चल नही सकती मुझे प्रसव दर्द हो रहा है मुझे जल्दी भर्ती कर दो लेकिन भर्ती नही किया क्यो कि अस्पताल मे कोई चिकित्सक है ही नही है ओर उसी दौरान अस्पताल से बीस कदम आगे चलते ही वनिता देवी ने झूला पुल पर बच्चे को जन्म दे दिया ।
आस पास की महिलाओ के सहयोग से प्रसव कराया गया ।
लेकिन प्रसव के बाद भी महिला को अस्पताल नही लाया गया जिससे साबित होता है कि सरकारी अस्पताल से जनता का भरोसा टूट गया है ।
इस सम्बंध मे जब सी एम ओ से फोन पर सम्पर्क किया तो कहने लगे कि कोई डाक्टर त्यूनी जाने को तैयार नही बदले मे नौकरी छोड़ने को तैयार है उन्होने कहा की वहा डाक्टरो का सम्मान नही होता और हर मामले मे राजनीति होती है ।शासन को कई बार लिखा गया है लेकिन त्यूनी जाने को डाक्टर राजी नही है ।
Comments
Post a Comment