अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करे-अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल

राजस्व संग्रह परिचारक संघ उत्तराखण्ड के दो दिवसीय अधिवेशन में अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने  अपने संबोधन में कहा है कि राजस्व संग्रह कर सरकार को महत्वर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियों की मांगों पर यथाशीघ्र विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कर्मचारियों को राज्य के सार्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।अग्रवाल ने प्रादेशिक अधिवेशन में राजस्व संग्रह परिचारक संघ को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आप अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते रहे।
 अग्रवाल ने कहा है कि संघ के द्वारा दिये गये मांगपत्र पर सरकार पर सकारात्मक निर्णय लेगी। मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि राजस्व संग्रह परिचारक सरकार व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है।अधिवेशन में विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आठ सूत्रीय मांगपत्र दिया जिसमें विभागीय मांगों को लेकर उल्लेख किया गया। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा ’’काऊ’’ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह नेगी, महामंत्री भजन सिंह चैहान, अल्मोड़ा से बलवन्त सिंह बिष्ट, बागेश्वर से रमेश चन्द्र जोशी, नैनीताल से प्रेम राम, ऊधमसिंह नगर से त्रिलोक सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़ से महेन्द्र कुमार, चम्पावत से हयात सिंह बोरा, हरिद्वार से राकेश कुमार, पौड़ी से गुलाब सिंह रावत, चमोली से घनानन्द पुरोहित, उत्तरकाशी से चन्दशेखर, टिहरी से दिलमणी लेखवार, देहरादून से रूपेश कुमार सहित विभन्न जनपदों से अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा