स्मार्ट शहरों की नई सूची में देहरादून को 16वाँ स्थान -शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मेयर विनोद चमोली ने अपनी पत्रकार वार्ता में केंद्र का जताया आभार के साथ ही पिछली सरकार के समय तीन बार केंद्र ने राज्य का प्रोजेक्ट किया था लेकिन हर बार रिजेक्ट होता रहा चौथी बार की बैठक में देहरादून को स्मार्ट सिटी के लिए चयन कि या गया।  मेयर विनोद चमोली ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्मार्ट सिटी को लेकर गम्भीर नही थे पिछले Proposel में थी कई ख़ामियाँ जिनसे हमारी सरकार ने सुधार के बाद ही देहरादून का हुआ चयन।केंद्र सरकार की स्मार्ट शहरों की नई सूची में देहरादून को 16वें स्थान में शामिल किए जाने पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हर्ष जताया है। 
  मदन कौशिक ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को बिना देर किए शुरू कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने जोेर देकर कहा है कि परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए शहरवासियों की भागीदारी बेहद अहम् है।स्मार्ट सिटी परियोजना में देहरादून को शामिल किए जाने पर प्रदेश सरकार के साथ इस उपलब्धि के लिए अपना अमूल्य योगदान देने वाले शहरवासी, नगर निगम, शहरी विकास विभाग, एमडीडीए बधाई के पात्र हैं।  उन्होंने यह भी कहा है कि दून को स्मार्ट सिटी बनाये जाने की कवायत में केंद्र सरकार की अमृत, हाउसिंग फाॅर आॅल, डिजिटल इंडिया आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का समावेश भी किया जाये।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा