जाख में हुई बस व कार की भिड़ंत में एक घायल

 टिहरी गढ़वाल – एक स्थानीय व्यक्ति ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि चंबा रोड पर जाख में एक कार व बस की टक्कर हो गयी है, जिसमें कार सवार वाहन में ही घायल अवस्था में फंसा हुआ है।सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी में व्यवस्थापित एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम एच सी आशिक अली के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। 


एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त कार (UK 14- 9444) में फंसे घायल मुकंद सिंह बिष्ट, उम्र 59 वर्ष, निवासी- ग्राम जाख, टिहरी गढ़वाल  को बाहर निकालकर तत्काल अग्रिम उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया। 






Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर