हरिद्वार से पकड़े दो संदिग्धों बांग्लादेश के आतंकी संगठन से निकला कनेक्शन

हरिद्वार– हरिद्वार के ज्वालापुर और सलेमपुर क्षेत्र से पिछले सप्ताह हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में दो आरोपियों को आज उत्तर प्रदेश में उनके बाकी छह साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पड़ताल में सामने आया है कि इनमें एक बांग्लादेशी है और अलकायदा इंडियन व जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़ा है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि यह संगठन भारत में अपना नेटवर्क फैलाने में जुटा है और इसके लिए संगठनों ने भारत में अप सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल,


असम आदि में कट्टर वाले व्यक्तियों में अपनी जड़ें मजबूत की। उसके पश्चात् उत्तर प्रदेश बिहार मध्यप्रदेश (भोपाल) व उत्तराखण्ड के कुछ लोगों को जोड़ते हुए चंदे के नाम पर पर Terror Funds जुटाया। ये अपना नाम बदल कर खुफिया तौर पर रहते हुए कट्टरवादी विचारधारा के व्यक्तियों को जिहाद के लिए अपने सगठन से जोड़ते है। यह बंगलादेशी पुलिस एवं अन्य एजेंसियों से बचने के लिये कुछ खास ऐप का इस्तेमाल करते है और अपने संगठन में जुड़ने वाले नये लोगों को इस ऐप और अपने बातचीत करने के कोड का भी प्रशिक्षण देते है।UPATS द्वारा सहयोगी एजेन्सिया व स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त अकी नेटवर्क के विरुद्ध पाये गये ऑपरेशन में सफलता प्राप्त की है।लुकमान पुत्र इमरान निवासी संद मजस थाना गागलहेडी सहारनपुर (उ.प्र.) को UP ATS द्वारा गिरफ्तार किया गया।लुकमान को अली निवासी गागलहेडी ने अहसान (बाग्लादेशी वाशी से मिलवाया, जिन्होंने लुकमान को अपने आतंकी संगठन से जोड़ा और उसके मदरसे दारे अरकम सैय्यद मजरा गागलहेड़ी में अपना ठिकाना बनाया। लुकमान ने की आल तल्हा (बाग्लादेशी) को अपने यहीं 11 माह शरण दी तथा मदरसा शिक्षक के रूप मे पैसा (Terror Funding) दिया लुकमान से चार जिहादी किताबे आनकी कन्टेन्ट से भरी एक अदद पेन ड्राइव व मोरी कार्ड और दो अदद मोबाइल बरामद हुए। शहजाद पुत्र इसरार निवासी नगला नाई, नवीन थाना झिझाना, शामली को UP ATS द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह पूर्व में शामली बम काह (सितम्बर 2021) में बम बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। यह अहसान (बाली) मानव कारी मुख्तार के साथ भोपाल स्थित ठिकाने पर छिप कर रहा 01 अदद मोबाइल बरामद,कारी मुख्तार पुत्र अयूब खान निवासी मनोहरपुर, जिला सहारनपुर को UP ATS द्वारा गिरतार किया गया। अहसान, मुलुकमान अलीम व शहजाद का आतंकी साथी है 01 अदद मोबाइल बरामद।मुदस्सिर पुत्र अबदुर्रहमान निवासी नगला इमरती, जिला हरिद्वार, उत्तरखण्ड को UP ATS द्वाराकामिल अलनूर ने (बांग्लादेशी) के साथ रूपेडी (नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। मुदस्तिर ने तल्हा (बस्तादेशी) व अलीनूर (बांग्लादेशी) को सलेमपुर, हरिद्वार में शरण दी तल्हा ने मुदरिसर की आपकी कामों के लिए 80,000-दिये। कामिल पुत्र पासीन निवासी ग्राम जाहीरपुर थाना देवबंद सहारनपुर मालपता दादोपुर सलेमपुर थाना रानीपुर जिला हरिद्वार को सिर के साथ UP ATS द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह अलोनूर (बांग्लादेशी तारादेशीको सलेमपुर में किराये का घर दिलाते हुए शरण दी इसके एकाउन्ट में अम्दुल्ला तडका (बांग्लादेशी) ने फटिंग के लिए . 12.50,000/- 02 अदद मोबाइल बरामद। नूरजहाँगीर मंडल इनामुलक (भारत में छन् नाम) को UPATS द्वारा मुदस्सिर व कामिल के साथ गिरफ्तार किया गया। यह पहले सल्लादेशी आतंकियों के साथ धानख मदरसे ग्वालपाड़ा, असम में शिक्षक के रूप में रहा। बाद में यह आयकी सहा बाग्लादेशी मुदस्सिर व कामिल की मदद से सलेमपुर (हरिद्वार) में छिपकर रह रहा था। नवाजिश अंसारी पुत्र मुनार अली निवासी गिरिडीह (झारखण्ड) को UP ATS द्वारा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। नवाजिश को अकील देख (NIA भोपाल द्वारा पूर्व से गिरफ्तार) ने आतंकी नजीम का सक्रिय सदस्य बनाया एक अदद मेन ड्राइव बरामद।मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी कलाहपुराना जनपद सहारनपुर को UP ATS किया अलीम को आतंकी तंजीम का सक्रिय सदस्य बनाया अलीम ने (बांग्लादेशी) को लुकमान शहजाद व कारी मुख्तार से मिलवाया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य