Posts

Showing posts from March, 2022

अमिताभ बच्चन ने यहां पर कि मां गंगा की आरती

Image
 ऋषिकेश –  फिल्म और सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अमिताभ बच्चन जी ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती  के पावन सान्निध्य में विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। कर्मयोगी जीवन जीने वाले अमिताभ  बच्चन ने बड़ी ही विनम्रता और सहजता से परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। 26 व 27 मार्च को परमार्थ निकेतन परिसर में अमिताभ बच्चन व अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, सह अभिनेता सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकारों ने निर्देशक विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म गुडबाय के कुछ दृश्यों को परमार्थ निकेतन की यज्ञशाला, आश्रम परिसर और बगीचों में फिल्माया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने भारतीय फिल्म जगत बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता और प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार स्व हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र अमिताभ बच्चन  का परमार्थ निकेतन में अभिनन्दन करते हुये कहा कि अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों के माध्यम से अनेक कीर्तिमान स्थापित किये। बच्चन परिवार ने भारत और भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। स्व  हरिवंश राय बच्चन

चारधाम यात्रा प्रबंघन में टेक्नोलोजी का हो बेहतर उपयोग – सीएम धामी

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक में अधिकरों से कहा है कि चार धाम यात्रा के माध्यम से देश-विदेश में अतिथि देवो भव : का संदेश जाना चाहिए। इस बार बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। चार धाम यात्रा की तैयारियां उसी के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री सचिवालय में चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने यात्रा को श्रद्धालुओं की लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर, सभी आवश्यक सुधार कार्य यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही संबंधित जिलाधिकारियों को भी यात्रा मार्गों पर कार्यों की प्रगति की लगातार मॉनिटरिंग करने के  निर्देश दिये। मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में तत्काल खोलने के लिए जरूरी मशीनों की व्यवस्था व तैनाती कर ली जाए। जेसीबी मशीनों की ट्रेकिंग के लिए उन्हें जीपीएस से जोड़ा जाए। यात्रा मार्ग से संबंधित सड़कों पर कहीं भी मलबा या कचरा न रहे। कचरा निस्तारण पर व

उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन में पति- पत्नी को मिलेगी ₹33600 की सालाना पेंशन

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश पर शासन ने उत्तराखंड में वृद्घवस्था पेंशन के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं अब ₹1200 प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन ₹1400 प्रतिमाह मिल सकेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ”हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनका शासनादेश भी समय से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के वृद्घजनों के हित में यह निर्णय लिया और अब अप्रैल माह से प्रदेश के हज़ारों परिवार के पात्र वृद्घ दम्पतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। ज्ञात हो कि बीते दिसंबर माह में ही उत्तराखंड में दी जाने वाली वृद्घवस्था पेंशन की बढ़ोतरी के साथ ही पात्र परिवार में से पति-पत्नी दोनों को धामी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की थी, जिसके बाद दिसंबर में ही कैबिनेट बैठक में इस फ़ैसले पर मु

पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे छात्र छत्राओं ने देखी सदन की कार्यवाही

Image
देहरादून – उत्तराखंड राज्य की पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून से पत्रकारिता में अध्ययन कर रहे 30 छात्र छत्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी। संसदीय कार्यवाही देखने के उपरांत बच्चों ने  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का आभार व्यक्त करते हुए पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।        देहरादून स्थित उत्तरांचल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विषय पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे छात्र छत्राओं को आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही देखने का मौका दिया। पत्रकारिता के 30 छात्रों के साथ दो अध्यापकों को दर्शक दीर्घा में बैठ कर सदन की कार्रवाई से रूबरू होने का मौका मिला। सदन की कार्रवाई देखने के बाद सभी छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला, सभी में लोकतंत्र के मंदिर को इतने पास से देखने एवं सदन के भीतर विधायकों द्वारा विभिन्न विषयों पर की जा रही चर्चा को लेकर उत्सुकता भी पैदा हुई। तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सभाकक्ष में सभी छात्र-छात्राओं से बातचीत की, वहीं ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन संच

हेलमेट मैन राघवेन्द्र ने दून में हेलमेट के प्रति जागरूकता रैली निकाली

Image
  देहरादून – हेलमेट मैन राघवेन्द्र कुमार ने रेडियो एफ.एम. से आमजन को हेलमेट की अनिवार्यता तथा हेलमेट पहनकर वाहन संचालित करने की विशेष अपील की गयी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय परिसर में दोपहर समय 01.30 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट मैन का स्वागत किया गया। साथ ही यातायात पुलिस देहरादून को हिमालय वैलनेश कम्पनी क्लेमनटाउन ने 100 हेलमेट देने के लिए मैनेजर जी.बी.पन्त को पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोमेन्टो प्रदान कर उनका धन्यवाद दिया।  कार्यक्रम के दौरान हेलमेट मैन द्वारा बताया कि वर्ष 2014 में उनके दोस्त की सड़क हादसे में हुई मौत ने उन्हें इस कदर प्रभावित किया कि उन्होने यह प्रण लिया कि वह सड़क दुर्घटना में सिर की चोट से होने वाली मृत्यु को अपने अधिकतम प्रयासों से समाप्त करेंगे। इसी मिशन के उद्देश्य से राघवेन्द्र कुमार सड़क पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करने का कार्य शूरु किया जो कि मिशन मोड पर अब तक जारी है। इस आदर्श उद्देश्य के लिए उन्होंने अपना घर तक बेच दिया।   स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त यात

पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी से एक अज्ञात शव

Image
 ऋषिकेश-  एसडीआरएफ टीम को  थाना लक्ष्मणझूला से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला  से निरीक्षक अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम, तत्काल पशुलोक बैराज पहुंची। बैराज में शव  चैनल गेट पर फंसा हुआ था। टीम के कुशल रेस्क्यूरर कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को उपकरणों सहित बैराज में उतारा गया , टीम  द्वारा काफी मशक्त के बाद शव को बाहर निकला और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ टीम प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार द्वारा बताया गया कि शव एक पुरुष का है जो कि 10 से 15 दिन पुराना  है। उम्र लगभग 35 साल प्रतीत हो रही है।अज्ञात शव की शिनाख्त स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले जाया गया है।

स्मैक के नशे ने चैन स्केचिंग करने वाला बना दिया

Image
देहरादून –  शिकायतकर्ती आशा महंत निवासी 199/I इंजीनियरिंग एनक्लेव जीएमएस रोड ने थाना बसंत बिहार पर आकर एक किता तहरीर बाबत 22 मार्च22 की सुबह  लगभग समय 8:15 बजे दो लडके जो काले रंग की स्कूटी पर सवार थे ने अचानक से मेरे गले में पहनी सोने की चैन छीन कर भाग गए। इस पर शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत की गई। थानाध्यक्ष बसंत बिहार तथा एसओजी नगर प्रभारी देहरादून द्वारा चैन झपटामार की गिरफ्तारी को संयुक्त रुप से पुलिस टीम का गठन कर टीम ने  आस पास के सीसीटीवी कैमरो से एवम पीडिता द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश करते हुए मुखबिर तंत्र  की मदद से  27 मार्च को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कन्हैया चौक से  शिकायतकर्ता की लूटी गई सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी सहित एक अभियुक्त अमन यादव उम्र 24 वर्ष पुत्र कपिल यादव निवासी रौतेला की दुकान ऋषि विहार थाना वसंत विहार देहरादून को गिरफ्तार कर शिकायतकर्ता की चैन  लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया। व दुसरा अभियुक्त नईम उर्फ झटका पुत्र अली हुसैन निवासी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार फरार है पुलिस की तलाश जारी हैं।अभियुक्त अमन यादव ने

मारुति कार खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
 पिथौरागढ़-सुबह सुबह जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ ने सूचना दी कि सुवालेख नामक स्थान पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफपोस्ट पिथौरागढ़ से  उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह वाहन ईको मारुति कार UK05B1490 है, जिसमे 01 पुरुष व 01 महिला सवार थे। सुवालेख के समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व महिला की मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर उक्त युवक हीरा सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी जगदम्बा कॉलोनी पिथौरागढ़ को घायल अवस्था में निकालकर  108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया व मृत महिला जानकी खाती पत्नी पूरन सिंह उम्र 35 वर्ष  निवासी जगदम्बा कॉलोनी पिथौरागढ़ के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।एसडीआरएफटीम में  उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आरक्षी दीपक कापड़ी, प्रेम सिंह, खेमराज, दीपक जोशी, रामसिंह,कि अमित मिश्रा व भूपेंद्र सिंह शा

राष्ट्रपति ने राजभवन में बोनसाई गार्डन का लोकार्पण किया

Image
देहरादून – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा प्रथम महिला सविता कोविंद ने रविवार को उत्तराखंड के राजभवन में  बोनसाई गार्डन  के पुनरुद्धार तथा विस्तारीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) तथा राज्य की प्रथम महिला  गुरमीत कौर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राजभवन उत्तराखंड मे  इस पहल की अत्यंत प्रशंसा की एवं राष्ट्रपति भवन में भी इस प्रकार की शुरुआत के किए जाने तथा इसमें राजभवन उत्तराखंड का सहयोग लिए जाने की बात कही। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) की पहल पर राजभवन परिसर में स्थित इस बोनसाई गार्डन को 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विस्तारित किया गया है।गार्डन में लगभग 220 प्रकार के बोनसाई पौधे संरक्षित किए गए हैं, जिनमें फ्लावरिंग बोनसाई, फ्रूट बोनसाई, क्लाइंबरस तथा विभिन्न लुप्तप्राय प्रजाति के बोनसाई पौधे रखें गए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की परिकल्पना के अनुसार बोनसाई गार्डन में बांस के द्वार (बैंबू गेट) का भी निर्माण किया गया है। राज्यपाल ने इस बोनसाई गार्डन में 500 अत्यंत विशिष्

उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी ऋतु खंडूडी

Image
 देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधिवत पूजा अनुष्ठान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पिता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अपने पिता द्वारा दिए गए संस्कारों एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर उत्तराखंड राज्य के विकास में अपना अहम योगदान देंगी।         सदन में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष का विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के साथ शुभारंभ किया। इस दौरान  ऋतु खंडूडी ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की विधिवत  कार्यों के शुभारंभ के दौरान विधानसभा के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने नए स्पीकर को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च से आहूत होने वाले पंचम विधानसभा के प्रथम सत्र की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।        विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि यह गौरव

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा फर्स्ट लेडी सविता कोविंद का उत्तराखंड दौरा

Image
   देहरादून – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के उत्तराखंड आगमन पर शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)  ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री, कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, डीआइजी गढ़वाल के एस नगन्याल भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा फर्स्ट लेडी सविता कोविंद के उत्तराखंड आगमन पर  राज्य की प्रथम महिला  गुरमीत कौर ने राजभवन देहरादून में उनका स्वागत किया | इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी देहरादून डा आर राजेश कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जन्मेजय खंडूरी भी उपस्थित थे।

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देह व्यापार का धंधा व्हाट्सएप पर ग्राहकों से करते थे सौदा

Image
देहरादून– एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून ने अनैतिक देह व्यापार के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए 24 मार्च 22 की शाम को मुखबिर की सूचना पर झील पुल के पास क्लेमेंटाउन में चेकिंग के दौरान देह व्यापार में संलिप्त गिरोह के दो सदस्य एक महिला व एक पुरुष को स्विफ्ट कार सहित अनैतिक व्यापार को पीड़ित महिलाओं को ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया ।  अभियुक्त के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र स्वo पवन कुमार निवासी ग्राम शाहबाजपुर पोस्ट ऑफिस बीकमपुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी बाया खाला पार सेलाकुई थाना सेलाकुई जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष। पूजा पांडे पत्नी अविनाश पांडे निवासी कृष्णा पुरी सरवरी सोडाला जयपुर राजस्थान हाल पता C7 सिकंदरपुर गुड़गांव, हरियाणा, उम्र 30 वर्ष। के चंगुल से अन्य राज्य दिल्ली की 02 पीड़ितों को छुड़ाया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन पर अनैतिक व्यापार निवारण  अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।  पुलिस की पूछताछ में  पीड़ित महिलाओं ने बताया कि अभियुक्त उनको नौकरी का झा

बलात्कार में नामजद आरोपी की दिल्ली में दर्ज हुई जीरो एफआईआर

Image
 देहरादून – नाबालिक पीड़िता उम्र 17 वर्ष ने गाजीपुर दिल्ली थाने पर  3 मार्च 2022 को लिखित तहरीर दी थी। कि वादिनी के साथ सेलाकुई पीठ वाली गली में शाहनवाज नाम के व्यक्ति के द्वारा कई बार दुष्कर्म किया गया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।  तहरीर के आधार पर थाना गाजीपुर दिल्ली पुलिस ने तत्काल जीरो एफ0आई0आर दर्ज की गई और घटना स्थल सेलाकुई देहरादून का होने के कारण जीरो एफ.आई.आर को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्रेषित की गई।जिस पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार  24 मार्च 22 को पीड़िता की तहरीर पर प्राप्त जीरो एफ.आई.आर. को तत्काल थाना सेलाकुई पर अपराध क्रमांक आवंटित कर बलात्कार एवं पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियोग में वांछित अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त शाहनवाज उम्र 23 वर्ष पुत्र जाबिर निवासी ग्राम मदराखेल थाना सदर जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठवाली गली, जमनपुर, थाना सेलाकुई को थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत देर रात गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया।    

उत्तराखंड राज्य के लिए 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' का ड्राफ्ट तैयार करेगी-मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – उत्तराखण्ड सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि  राज्य में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड हमारे भारत का एक ऐसा जीवंत राज्य है जिसकी संस्कृति और विरासत सदियों से भारतीय सभ्यता के मूल में समाहित रही है। भारतीय जनमानस के लिए उत्तराखंड एक देवभूमि है, जो कि हमारे वेदों-पुराणों, ऋषियों-मनीषियों के ज्ञान और आध्यात्म का केंद्र रही है। भारत के कोने कोने से लोग बड़ी आस्था और भक्ति के साथ उत्तराखंड आते है। इसलिए उत्तराखंड की सांस्कृतिक - आध्यात्मिक विरासत की रक्षा अहम है। 130 करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र माँ गंगा का उद्गम स्थल भी उत्तराखंड ही है। भारत का मुकुट हिमालय, और उसकी कोख में पनपती प्रकृति उत्तराखंड की धरोहर हैं। इसलिए उत्तराखंड में पर्यावरण की रक्षा भी अहम है।उत्तराखंड देश के लिए सामरिक दृष्टि से भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है। दो देशों की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा होने के कारण भारत के लिए इस रा

पहली केबिनेट में संगठन ने मुख्यमंत्री को सौंपा भाजपा का दृष्टि पत्र

Image
 देहरादून –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की विधानसभा भवन में आयोजित पहली केबिनेट के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक  तथा प्रदेश महामन्त्री संगठन अजेय कुमार ने मुख्यमंत्री को भारतीय जनता पार्टी का दृष्टि पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह  धामी ने कहा कि हमने जो संकल्प प्रदेश की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे थे, उन पर जनता ने सहमति देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। राज्य सरकार जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प बद्ध है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जनता ने भाजपा और भाजपा के दृष्टि पत्र पर भरोसा किया है और सरकार उस पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे मंत्रिमंडल के सदस्य राज्य को तरक्की की दिशा मे ले जाने के लिए और अधिक ऊर्जा से कार्य करेंगे।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री  सुरेश भट्ट व सभी कैबिनेट मंत्री  उपस्थित रहे।

ब्यासी गंगा नदी से एसडीआरएफ ने निकलाएक शव

Image
 टिहरी - एसडीआरएफ को पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना मिली कि ब्यासी के नीचे गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उपनिरीक्षक सौकार सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने अज्ञात शव को बरामद कर  जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक सौकर सिंह द्वारा बताया गया कि शव एक पुरुष का है जो कि 03 से 04 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अभी तक शव की  शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए आस पास के थानों से संपर्क किया जा रहा है।एस डी आर एफ टीम में -एस आई सौकार सिंह,हिमांषु नेगी,आशीष रावत,शिव शंकर,अजीत रावत,सूरज प्रकाश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Image
  देहरादून – प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बुधवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने  सतपाल महाराज,  प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल,  रेखा आर्या, चन्दन राम दास एवं  सौरभ बहुगुणा को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को परेड ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले सन्त महात्माओं पर पुष्प वर्षा की और उनका आशीर्वाद लिया।    इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री  अमित शाह, केन्द्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री  प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव वालिय

श्रद्धालुओं ने 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी का आरोहण किया

Image
  देहरादून – मंगलवार को धूमधाम और भक्तों की आस्था के साथ हुआ श्रीझंडे जी का आरोहण। देश ही नही विदेशों तक से श्रीझंडे जी साहिब के दर्शन को पहुँचे श्रद्धालु। दिल्ली निवासी बलजिंदर सिंह सैनी के दादा ने 100 साल पहले मांगी थी मुराद। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी का किया आरोहण। आज से एक महीने तक चलेगा श्रीझंडे जी साहिब का मेला आयोजन। महाराज देवेंद्र दास ने संगतों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की भी अपील। राजधानी देहरादून में ऐतिहासिक क्षण के मेले का आयोजन किया गया। दरबार साहिब में हर साल झंडे जी का आयोजन होता है। लेकिन पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन नहीं हुआ था। वहीं इस साल दरबार साहिब में विधि-विधान के साथ झंडे जी का आरोहण किया गया। वहीं परिसर में   पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से श्रद्धालु आरोहण के साक्षी बने। आज विधि विधान के साथ महंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुवाई में 90 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण हुआ। इस दौरान परिसर गुरु महिमा के जयकारों से गूंज उठी। झंडे जी को सुबह दूध और गंगाजल से स्नान कराया गया। जिसके बाद

चीला बैराज से दो शवों को एसडीआरएफ ने निकाला

Image
 ऋषिकेश - एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है।इस  सूचना पर एसडीआरएफ टीम  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो एसडीआरएफ टीम को पता चला कि घटनास्थल पर दो शव दिखाई दे रहे रहे है। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण  द्वारा बताया गया कि बरामद शवों में से एक शव सम्भवतः शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करने के दैरान लापता हुये युवक अंकित मुखर्जी निवासी कलकत्ता का है।इस युवक के शव के सिर पर हेलमेट था,जिसकी पहचान राफ्टिंग कंपनी द्वारा की गई व दूसरा शव अज्ञात है ।

धाकड़ धामी एक बार फिर मुख्यमंत्री की संभालेंगे कमान - राजनाथ सिंह

Image
  देहरादून – धाकड़ धामी एक बार फिर मुख्यमंत्री की संभालेंगे कमान भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जहां पर विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव होना था भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सभी विधायकों ने एकमत से पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर मौका देने की बात कही और पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुष्प गुच्छा भेंट कर  उन्हें मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने की जिम्मेदार दी।  प्रदेश कार्यालय के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज सांय  6 बजे राजभवन में विधानमंडल दल के नव निर्वाचित नेता  पुष्कर सिंह धामी के साथ राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर उन्हें अवगत कराया कि  पुष्कर सिंह धामी  को विधानमंडल दल का नया नेता चुना गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नई सरकार मंत्रिमंडल के गठन का अनुरोध पत्र राज्यपाल को सौंपा। इ

डामटा के पास एक ट्रक खाई में गिरा दो की मौत नौ घायल

Image
 उत्तरकाशी - सोमवार सुबह  एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष ने सूचित किया गया कि रिखाउ खण्ड डामटा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होने से खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से मुख्य आरक्षी भरत रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक (UK07CA- 7244) जिसमे 11 लोग सवार थे। रिखाउखण्ड, डामटा के समीप अनियंत्रित होने से ट्रक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना में एसडीआरएफ टीम, राजस्व पुलिस, स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर नौ घायलों को घटनास्थल से निकालकर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा पहुँचाया गया, जिसके उपरान्त अत्यधिक विषम परिस्थितियों में 01 शव को रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया, जबकि एक अन्य शव को निकालने के लिए लगातर प्रयास किये जा रहे है।

राज्यपाल ने बंशीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई

Image
 देहरादून –  उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)  ने आज प्रातः 10:00 बजे राजभवन में विधान सभा के नव निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य बंशीधर भगत को  प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन,  राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे।                   

तुंगनाथ ट्रैक पर ट्रैकिंग को निकले ग्रुप के सदस्य का हुआ स्वास्थ्य

Image
 गोपेश्वर – तुंगनाथ ट्रेक पर ट्रैकिंग के लिए निकले ग्रुप में से एक सदस्य का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया जिस कारण उन्हें रात्रि में वही रुकना पड़ा। इस घटना की जानकारी आज प्रातः थाना उखीमठ द्वारा  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को दी गयी। यह सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुंगनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुई। लगभग 3 घण्टे पैदल ट्रैकिंग के पश्चात  एस डी आर एफ टीम उस युवक तक पहुँची। इस युवक की हालत काफी खराब थी जो अत्यधिक थकान व स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण चलने में भी असमर्थ था।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा युवक डॉक्टर राहुल गावा पुत्र कृष्णलाल गावा उम्र 32 वर्ष, निवासी- सैक्टर 09 गुडगांव हरियाणा को प्राथमिक उपचार दिया गया । जिसके पश्चात एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा स्ट्रैचर के माध्यम से अत्यधिक विषम परिस्थितियों में पैदल मार्ग से होते हुए युवक को चोपता पहुँचाया गया ,जहाँ युवक के साथी पूर्व से मौजूद थे। चोपता पहुँचने पर स्वास्थ्य में सुधार होने के पश्चात उक्त युवक द्वारा एस डी आर एफ टीम का बहुत आभार प्रकट किया गया।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 फॉर सेफ्टी में मिला अवार्ड

Image
देहरादून – देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 की सेफ सिटी  श्रेणी के अंतर्गत में अवार्ड जीता है। सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी के दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामंकन किया गया था। सेफ सिटी के श्रेणी अन्तर्गत देहरदून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कार्यो का एक प्रपोजल सबमिट किया गया था। जिसमे शहर को सुरक्षित शहर बनाने के लिए निम्न कार्य किये गए है।  दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत देहरादून शहर में  लगभग 536 अलग अलग स्थानो पर कैमेरे स्थापित किये गएँ हैं। जिसके माध्यम से अब तक कुल चालान 41567 किये जा चुके है।इससे तेज़ वाहन  चलाने  वालों पर रोक लगाई गयी है। इसके अलावा शहर में 107 स्थानो  पर एमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) स्थापित किये गए हैं।24 स्थानो पब्लिक अनोउंसमेंट सिस्टम(PAS) लगाए गए हैं। 50 वैरेबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड(VMD )  लगाए गए हैं।सिटी एंट्री एग्जिट एवं एंट्री पॉइंट्स  पर 58 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्नाइजेशन  (ANPR) कैमरे स्थापित किये

युवक ने पुल से छलांग लगाने की करी कोशिश एसडीआरएफ ने रोका

Image
उत्तरकाशी – एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि भटवाड़ी क्षेत्र के द्वारी गांव में एक युवक पुल के ऊपर चढ़ गया है और नदी में छलांग लगाने की कोशिश कर रहा है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची,   युवक  सचेंद्र पुत्र कमल सिंह रावत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी, नटिण पुल के ऊपर से नदी में छलांग लगाने की कोशिश कर रहा  था। युवक पुल पर बेहद खतरनाक स्थान पर चढ़ गया था और अत्यंत आवेश में था। ज़रा सी भी गलती प्राणघातक सिद्ध हो सकती थी। ऐसे में एसडीआरएफ टीम द्वारा अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए बेहद सूझबूझ से स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया गया। युवक को प्रेमपूर्वक समझाते हुए उस तक पहुंच बनाई गई व बिना वक़्त गवाये  रेस्क्यू कर पुल से सुरक्षित नीचे उतारा गया व एसडीएम के सुपुर्द किया।

अलकनंदा नदी में डूबे दूसरे युवक का शव मिला

Image
 पौड़ी – थाना श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया था कि चौरास पुल (श्रीकोट) में दो युवक नदी में नहाते समय बह गए हैं।  एसडीआरएफ  रेस्क्यू टीम पोस्ट श्रीनगर व एसडीआरएफ  डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला द्वारा घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।  सर्चिंग के दौरान कल दोपहर एक युवक नाम अंकित चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी राजस्थान का शव  बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था व दूसरे की तलाश में सर्चिंग की जा रही थी। 19 मार्च 22 को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्चिंग की गई। इस दौरान एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह द्वारा लगभग 20 से 30 फीट गहराई में जाकर दूसरे लड़के हरिओम निवासी भरतपुर, राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है कि उक्त युवक चौरास पुल श्रीकोट, अलकनंदा नदी के किनारे नहाने गये हुए थे, अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त युवक नदी के बहाव के साथ बह गए थे।

एस डी आर एफ ने पुल से छलांग लगा रहे युवक की वक़्त रहते बचाई जान

Image
 पौड़ी–  कोटद्वार से लगभग दो  किलोमीटर दूर झूला पुल से एक लड़का छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा अपनी सूझबूझ व ततपरता से नीचे मे कूदने के प्रयास में वक़्त रहते पकड़ लिया व रोप रेस्क्यू करते हुए सही सलामत बाहर लाया गया।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय लोगों ने उक्त युवक को पुल के नीचे बने सपोर्टिंग पिलर के बीच देखा, जो लगातार नीचे कूदने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने तत्काल यह सूचना पुलिस को नोट कराई। युवक अत्यंत जोखिमपूर्ण स्थान से कूदने का प्रयास कर रहा था व उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही लग रही थी । ऐसे में रेस्क्यू कार्य को अत्यंत सूझबूझ व सावधानी से त्वरित रूप से करना अति आवश्यक था।   एस डी आर एफटीम द्वारा स्थिति संवेदनशीलता का आंकलन करते हुए ,युवक से प्रेमपूर्वक वार्तालाप करते हुए पहले रोप के माध्यम से उस तक पहुँच बनाई गई और फिर रोप रेस्क्यू करते हुए पुल व स्पोर्टिंग पिलर के बीच अत्यंत खतरनाक स्थान से युवक को रेस्क्यू कर नीचे लाया गया। युवक  द्वारा अपना नाम राजीव उर्फ राजा उम्र 25 साल पुत्र  रामचन्द्र निवासी प्रजापतीनगर मोहल्ला, गाड़ीघाट ,क

अलकनंदा नदी में बहे दो युवक,एसडीआरएफ को एक शव मिला दूसरे की तलाश

Image
पौड़ी - श्रीनगर थाने मे एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि चौरास पुल (श्रीकोट) में दो युवक नदी में बह गए हैं। जिनकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी सुंदर बोरा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।   एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त युवक चौरास पुल श्रीकोट, अलकनंदा नदी के किनारे नहाने गये हुए थे, अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त लड़के नदी के बहाव के साथ बह गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर  उन दोनों लड़कों की सर्चिंग के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमे से एक लड़के अंकित चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया व दूसरे युवक हरिओम निवासी भरतपुर राजस्थान की सर्चिंग घटनास्थल पर एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।

राज्यपाल ने नेत्रहीन बच्चों के साथ राजभवन में मनाई होली

Image
  देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा लेडी गवर्नर गुरमीत कौर ने गुरूवार को शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइन्ड देहरादून के 50 से अधिक नेत्रहीन बच्चों के साथ राजभवन में होली मनाई। राज्यपाल तथा लेड़ी गवर्नर ने बच्चों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें रंग और गुलाल लगाया तथा उपहार भेंट किए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) बच्चों को धनराशि भी भेंट की तथा भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर यह बच्चें किसी भी प्रकार की सहायता के लिए राज्यपाल से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर राजभवन में बच्चों के लिए संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कैलाश ध्यानी तथा भारतीय सेना के प्रतिनिधियों ने बच्चों की पसन्द के गीतों पर बांसुरी वादन किया।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बच्चों से कहा कि राजभवन उत्तराखण्ड के लिए यह एक सौभाग्य का अवसर है कि राज्य के दूरदराज क्षेत्रों से आए बच्चे यहाँ होली मना रहे हैं। राजभवन के द्वार जरूरतमंद बच्चों व दिव्यांगजनों के लिए सदैव खुले हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बच

हरदा ने खेली कांग्रेस कार्यकर्ता के संग फूलों की होली

Image
 पूर्व मुख्यमंत्री हरदा अपने रंग नज़र आये, ढोलक बजाकर होली की दी बधाई देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्टीय महासचिव हरीश रावत ने आज कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम उनके आवास रायपुर में किया गया। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया जिसमें लोक गीतों से कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में हरदा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ खेली फूलों की होली और प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का पावन पर्व बुराई के उपर सच्चाई की जीत है उमंग, हर्ष-उल्लास, भाईचारे को बढ़ाने वाला यह पावन पर्व है सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिये भी होली का अपना अलग महत्व है उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड़ की होली के भी कई रंग और रुप है। उत्तराखण्ड़ तो अपने आप में एक कौमी गुलदस्ता है जिसमें कई रंगों के फूल खिलते है हमारे चारधाम हो, नानकमत्ता हो, गोल्जू देवता हो, गंगा मईया हो, मां पूर्णगिरी हो, मां द्रोणागिरी, मां मनसा देवी, मां चंड़ी देवी,  हेमकुण्ट साहब, मां सरकुण्ड़ा देवी, सब देवी देवताओं का आर्शीवाद हमें अपने सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय होली मिलन समारोह

Image
  देहरादून – शुक्रवार को उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर  अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक अभियोजन पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस संचार अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी विमला गुंज्याल, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इंस्टाग्राम आई डी में नाबालिक लड़की की आपत्तिजनक फोटो लगकर........

Image
देहरादून – सहस्त्रधारा रोड निवासी ने थाना राजपुर पर आकर एक लिखित तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया गया कि उनके भाई की पुत्री जो की कक्षा 09 में अध्ययनरत है उसकी एक लड़के से जान पहचान हो गयी थी। उसका नाम सुरजीत उम्र 23 वर्ष पुत्र जुबेर सिंह नि0 जम्मू कश्मीर बताया  वह व्यक्ति मेरी भतीजी जो की नाबालिग है। वह उसे झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो खिच ली तथा बाद में मेरी भतीजी को ज्ञात हुआ कि सुजित चौहान एक संदिग्ध प्रकृति व खराब चरित्र का व्यक्ति है। तो मेरी भतीजी ने सुजीत चौहान से सम्बन्ध समाप्त कर दिया। तब वह मेरी भाभी और मेरी भतीजी को फोन करके तंग व परेशान करने लगा, मेरी भतीजी ने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया तो सुजित ने मेरी भतीजी की एक फेक आईडी इन्सटाग्राम पर बनाई जिसकी प्रोफाईल पिक्चर में आपत्तिजनक फोटो लगायी है।जिसका विरोध करने पर सुजीत चौहान मेरी भतीजी को धमकाता है, कि उससे सम्पर्क समाप्त करने पर वह मेरी भतीजी व अपने सम्बन्ध के आपतिजनक फोटोग्राफ जग जाहिर कर उसे व उसके पूरे परिवार को मुह दिखाने लायक नही छोडेगा । मेरा परिवार सुजीत चौहान की सभी हरकतों को लोक-लज्जा के भय स

फर्जी उत्तराखंड पुलिस के पहचान पत्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  थाना वसंत विहार चौकी इंदिरा नगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली फड वालो से एवम वाहन चालकों आदि से पैसे वसूल रहा है।यह व्यक्ति पुलिस की वर्दी धारण किए हैं जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरानगर उपनिरीक्षक विकसित पवार पुलिस बल के साथ उस व्यक्ति की तलाश करते हुए शास्त्री नगर खाली से कावली गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में एक स्कूटी वाहन संख्या uk07 डी पी 9474 से आता हुआ दिखाई दिया।जिसको रोक कर चेक किया गया तो इस व्यक्ति ने खुद को उत्तराखंड पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए पुलिस का आईडी कार्ड प्रस्तुत किया गया पोस्टिंग इत्यादि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया शक होने र सख्ती से पूछताछ की गई तो यह व्यक्ति माफी मांगते हुए बताया की मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं यह जो कार्ड मेरे द्वारा आपको दिखाया गया है यह फर्जी है मैं एक गरीब व्यक्ति हूं मेरे पास घर घर चलाने का कोई भी साधन नहीं है इसलिए मैं पुलिस की वर्दी पहन कर पुलिस का रोब दिखाकर चलते फिरते ठेली किराए क

कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों के साथ उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मनाया

Image
  देहरादून – कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में बच्चों के साथ उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मनाया। धामी ने प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले फूलदेई पर्व की प्रदेशवादियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की। फूलदेई लोकपर्व पर  धामी ने  ईश्वर से कामना की कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए। धामी ने इस अवसर पर आए बच्चों को उपहार भेंट किये। शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है। उन्होंने  कहा कि किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लागातार प्रयास  करने होंगें।

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज ने मनाया अपना 100 वा स्थापना दिवस

Image
 देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) ने रविवार  को  राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) के स्थापना शताब्दी वर्ष पर आरआईएमसी गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  कैडेट्स को संबोधित करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ( से नि) ने कहा कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज पिछले 100 वर्षों से देश की सेवा में निरंतर उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। आरआईएमसी के छात्रों की राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में उल्लेखनीय भूमिका रही है। द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर बालाकोट ऑपरेशन तक में इनकी सैन्य क्षमताओ और नेतृत्व क्षमताओ को भुलाया नहीं जा सकता।आरआईएमसी से जुड़े कैडेट्स, अधिकारियों व टीम के सांझे आत्मविश्वास, क्षमता तथा समर्पण भाव से ही यह संस्थान विभिन्न चुनौतियों से गुजरते हुए भी सर्वोच्च स्थान पर प्रतिष्ठित है तथा निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।आरआईएमसी अपने मूल मंत्र "बल विवेक" पर अडिग है। राज्यपाल ने कहा कि आरआईएमसी  कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में  भी निरंतर कार्यरत रहा तथा यहां के कैडेट्स ने समय पर अपने को

एस डी आर एफ ने भागीरथी नदी के तेज बहाव में फंसे हिरण के बच्चे का किया रेस्क्यू

Image
उत्तरकाशी – एस डी आर एफ जो जटिल रेस्क्यू कार्यो को अपनी कार्यकुशलता से सफल बनाने  के लिए जाना जाता है। और आपदा प्राकृतिक हो या मानवजनित, एस डी आर एफ ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। वाहन दुर्घटना, उच्च तुंगता रेस्क्यू, फ्लड रेस्क्यू, वनाग्नि, पशु रक्षण में एस डी आर एफ द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है। आज शनिवार को भी एस डी आर एफ ने पुनः अपनी विशेषज्ञता सिद्ध की है। यह घटना है  जनपद उत्तरकाशी की है जहां एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट के पास एक हिरण का बच्चा भागीरथी की तेज लहरों की चपेट में आने से बहते हुए नदी के बीच बने टापू पर फंस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंची। नदी के बीच से हिरण के बच्चे को सुरक्षित निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। रेस्क्यू टीम द्वारा मोटरबोट और क्याक के माध्यम से टापू तक पहुँचा और नदी के तेज बहाव से बेपरवाह अत्यंत विषम परिस्थितियों में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा जाल की सहायता से हिरण के बच्चे डूबने से बचाकर सुरक्षित किनारे ला

राज्यपाल ने धामी को बनाया कार्यवाहक मुख्यमंत्री

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए पार्टी को तो उन्होंने 47 सीट पर विजय दिलाई लेकिन खुद की जीतने में असफल रहे। मुख्यमंत्री ने त्यागपत्र देने से पहले सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर प्रदेश की जनता का आभार जताया फिर वह मंत्री सतपाल महाराज मंत्री अरविंद पांडे मंत्री गणेश जोशी मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद और पुर्व विधायक संजय गुप्ता के साथ राजभवन पहुंचे।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 11 मार्च दिन शुक्रवार को दोपहर 1:30  पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा।  पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।