उत्तराखंड हादसों का मंगल, खाई में गिरी कार दो की मौत

 टिहरी - उत्तराखंड के लिए आज मंगल हुआ अमंगल प्रदेश में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक में कार दुर्घटनाओं का सिलसिला। अभी तक कार दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 से ज्यादा लोग घायल हैं। एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर एक गाड़ी खाई में गिरी गई है। 


यह सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उपनिरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में टीम  रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन ऑल्टो में चार लोग सवार थे।  ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे तीन लड़के व एक लड़की सवार थी। 

एक लड़का व एक लड़की गंभीर रूप से घायल थे व दो लड़कों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम  व स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से ऋषिकेश हॉस्पिटल भेजा गया व दो मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर