नाबालिग से अप्राकृतिक रूप से कुकर्म करने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार

 देहरादून  वादी  राजेंद्र सिंह (काल्पनिक नाम) निवासी मोहनपुर प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी की उनके नाबालिग पुत्र दीपक (काल्पनिक नाम) उम्र 10 वर्ष के साथ अमन उर्फ नाडा नाम के व्यक्ति ने डरा धमकाकर झाड़ियों में ले जाकर अप्राकृतिक रूप से कुकर्म किया गया है,



सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 243 /21 धारा 377, 506 भादवी एवं 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पंजीकृत करते हुए पीड़ित बालक का नियम अनुसार मेडिकल परीक्षण कराते हुए अभियुक्त की तलाश हेतु थाना प्रेमनगर पर एक पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा आज मंगलवार को ठोस सुराग मिलने पर प्रेमनगर स्थित t-state से अभियुक्त अमन उम्र 20 साल उर्फ नाडा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 175/ 2019 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कैंट देहरादून,2- मुकदमा अपराध संख्या 18/ 2020 धारा 25/ 4 आर्म्स एक्ट,-3 मुकदमा अपराध संख्या 170 2020 धारा 323 504 506 427 भादवी,4- मुकदमा अपराध संख्या 1/ 2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम को न्यायालय पेश किया जा रहा है इससे पूर्व अभियुक्त थाना प्रेमनगर एवं कैंट से कई बार जेल जा चुका है। 








Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर