छ्ड़ा व खैरना गरम पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

 नैनीताल- छ्ड़ा और खैरना गरम पानी तक एस डी आर एफ व एन डी आर एफ की टीमों के द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर गया।

आज बुधवार को पोस्ट खैरना से एस डी आर एफ रेस्क्यू  टीम के द्वारा छ्ड़ा मे फंसे लोगों को गरम पानी से नैनीताल के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा हैं।जिसमें एन डी आर एफ व एस डी आर एफ की टीमों द्वारा सयुक्त अभयान चलाया जा रहा है।

एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के हमराह टीम मय उपकरणो के साथ रेस्क्यू कर रही है।लगभग 25 लोग है जो कि छ्ड़ा मे फंसे हुये थे ,लगभग 2.5 किमी0  रास्ता भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है,जहां से एस डी आर एफ  व एन डी आर एफ द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर सबको सुरक्षित करते हुए  छड़ा से गरम पानी लाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर