वैश्यावृति के लिए किया नाबालिक का अपहरण,दिल्ली से अपहकर्ता को किया गिरफ्तार

 चमोली –  फरखेत तहसील घाट जिला चमोली निवासी महिला द्वारा 19 अप्रैल 21 अपनी नाबालिक पुत्री कु0 सोनिका (काल्पनिक नाम) उम्र-14 वर्ष के गुमशुदा होने की सूचना राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर पंजीकृत करवाई गयी, जिस आधार पर राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर धारा 365 भा.द.वि तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना अग्रिम कार्यवाही व लापता की सकुशल बरामदगी को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस(कोतवाली चमोली) को स्थानान्तरित हुई, 


जिसकी विवेचना म0उ0नि0 पूजा मेहरा द्वारा सम्पादित की जा रही थी। जिसके पश्चात  13 अगस्त 21 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार  विवेचना उ0नि0 जगमोहन सिंह के सुपुर्द की गयी विवेचना व पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 363 भादवि की वृद्धि की गयी, नाबालिक की तत्काल बरामदगी के लिए उ0नि0 जगमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक की सकुशल बरामदगी की तलाश शुरू की गयी व उपरोक्त टीम को देहरादून/दिल्ली/हरियाणा रवाना किया गया। नाबालिक के बरामदगी को गठित टीम व पुलिस सर्विलांस शाखा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आखिर गुमशुदा/ अपह्ता नाबालिक किशोरी को  23- सितंबर-21 को अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी जाखणी तहसील घाट जनपद चमोली हाल निवासी 26-बी शेख सराय ग्राउण्ड फ्लोर थाना मालवीय नगर नई दिल्ली व जेनिफर पुत्री  डेविड फर्नीडेस निवासी 26-बी शेख सराय ग्राउण्ड फ्लोर थाना मालवीय नगर नई दिल्ली के कब्जे से सकुशल बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को धारा 363/366ए/120बी भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने पश्चात पुलिस टीम को ज्ञात हुआ की अभियुक्त  द्वारा नाबालिक को वैश्यावृति में धकेलने के लिए अपहरण करके ले गये थे।



Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा