सफारी स्ट्रोम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

 देहरादून – कल रविवार का  रात करीब 8:00 बजे थाने पर सूचना मिली कि रिंग रोड पर्ल होटल से पहले एक गाड़ी में आग लगी है।रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा मौके पर जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि राजेश कुमार गांव मदाना खुर्द थाना बहरी जिला झज्जर हरियाणा के वाहन सफारी स्ट्रोम संख्या एचआर 26 b y 0611 आग लगी है।


वाहन स्वामी राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि हम मसूरी से आ रहे थे कि अचानक यहां गाड़ी के इंजन में धुआं निकला और अचानक आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाई गई किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई किंतु वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने का मुख्य कारण वाहन का इंजन गर्म होने के कारण तथा शार्ट सर्किट से होना प्रतीत हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर