किसान विरोधी बीजेपी सरकार, अत्याचार नहीं करेंगे बर्दाश्त - आप
देहरादून –आप कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप,विरोध रैली निकाली और आप के प्रदेश कार्यालय से बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार समेत बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।इस रैली के दौरान पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यालय से पहले, बैरिकेंटिंग लगा के आप कार्यकर्ताओं को रोका जिस दौरान उनकी पुलिस से नौंक झोक हुई।
बीते दिन अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान एक प्रेस वार्ता में बीजेपी के प्रदेश प्रभारीे दुष्यंत गौतम ने कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे लाखों किसानों पर टिप्पणी करते हुए खालिस्तान समर्थक और इस आंदोलन को हाईजैक बताया था। आप पार्टी ने इस पर कडा विरोध जताते हुए अपने कार्यालय में इकट्ठा होकर बीेजेपी कार्यालय की ओर कूच किया। आप समर्थक बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी प्रभारी का पुतला फूका। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि आखिर उन्हें क्यों बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस प्रशासन रोक रहा हैै। क्या पुलिस के नियम बीजेपी के नेताओं के लिए अलग हैं। जो सैकडों की तादाद में रैली और आंदोलन और स्वागत समारोह में शामिल होते हैं लेकिन किसी पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता।आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी का सामुहिक पुतला दहन करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग,प्रदेश प्रवक्ता, रविन्द्र आनंद, प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया,हिमांशू पुंडीर,डाॅ अंसारी,राजू मौर्य,रोजश शर्मा,अरशद अहमद,डिंपल,सीमा कश्यप,अशोक सेमवाल,विजय पाठक,सविता गिरी, रेनू कटारिया, सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment