महिलाओं ने टप में खड़े होकर की छठ पूजा

 देहरादून – देहरादून जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर पाबंदी के बाद कुछ इस प्रकार से लोगों ने इंतजाम कर कर आज सूरज को अर्घ देकर छठ पर्व किया जिसमें बलबीर रोड की नई बस्ती में एक संयुक्त परिवार ने रिस्पना नदी के किनारे गड्ढा खोद कर और उस पर त्रिपाल बिछाकर नहर बनाई


और अपने परिवार संग छठ की पूजा की तो वही  रिस्पना के दूसरे किनारे दो महिलाओं ने टप में ही खड़े होकर की अपनी छठ पूजा को पूरा तो वही एक परिवार ने लकड़ी का एक बॉक्स बनाकर उस पर त्रिपाल बिछाकर  उसमें पानी भर कर छठ पूजा की इसी प्रकार हर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह के दृश्य देखने को मिले किसी ने सड़क पर ईटों से ही तालाब बनाया और उसमें खड़े होकर अपनी छठ पूजा संपन्न की किसी ने अपने घर की छत पर छठ पूजा को संपन्न किया और इस प्रकार आज शनिवार के दिन छठ

सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया लोगों के  जोश और उल्लास के साथ,  इस बार हमने कुछ लोगों से भी बातचीत की जिस पर उन्होंने कहा कि यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार है। और इस त्यौहार को हम बड़े धूमधम से मनाते हैं।

लेकिन कोविड के चलते हम संयुक्त रूप से इसे नहीं कर पा रहे हैं।  और अपने-अपने स्थानों पर करने की वजह से हमारा थोड़ा सा खर्चा बढ़ गया है जिससे अभी जब की कमाई भी पिछले 8 महीनों से नहीं थी और छठ  पर पाबंदी की वजह से हमारा खर्चा बड़ा और हम जो संयुक्त व्यवस्था करते थे। उसमें भी हमारा पैसा सभी इंतजाम में खर्च हुआ जो कि अब वापस नहीं मिल पाएगा लेकिन क्या करें मजबूरी हैं। छठ तो मनाना जरूरी है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य