अंबेडकर पार्क पर निशुल्क कोरोना का टेस्ट

देहरादून – घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क पर जिला प्रशासन के द्वारा  पिछले दो-तीन दिनों से निशुल्क कोरोना का टेस्ट किया जा रहा हैं। जिसमें  पुलिस  और स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता है और जो भी लोग बिना मास्क के वहां से गुजर रहे हैं।

उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है इसी कड़ी में काफी लोगों का कोविड टेस्ट किया जिसमें कुछ लोग तो टेस्ट ना करने के पुलिस को अजीब अजीब से तथ्य दे रहे थे। कि हमारा तो पहले भी कोविड टेस्ट हो चुका हैं। और जो बिना मासिक के पाया जा रहा था और कोरोना टेस्ट नहीं करा रहा था उसका ₹200 का चालान हाथों-हाथ वहीं पर किया जा रहा था।
 चेकिंग के दौरान सिपाही ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो एक बैग में कुछ जूतों के सैंपल लिए आया हुआ था और पूछताछ करने पर उसने कहा मैं आगरा से आया हूं और यहां पर दुकानों में सैंपल दिखाने के लिए  तब पुलिसकर्मी ने उससे उसकी आईडी मांगी तो उसके पास किसी भी प्रकार का पहचान पत्र नहीं था और  उसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस की सिपाही  ने उसे चीता के हवाले कर दिया। उस व्यक्ति ने जिसे वह सैंपल दिखाने आया था उसे फोन करके बुलाया और सिपाही ने उससे पूछा क्या तुम इसे जानते हो तो उसने कहा नहीं मैं इससे पहली बार मुलाकात कर रहा हूं। और पुलिस की सिपाही ने कहा तुम इसकी गारंटी लेते हो तो उसने कहा नहीं मेरी इससे पहली बार मुलाकात हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य