रातभर बारिश के बीच चली सर्चिंग में तीन शव बरामद

नैनीताल– शुक्रवार रात करीब 22:30 बजे के करीब खैरना टीम को सुयाल वाड़ी के करीब एक वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम एसडीआर एफ तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई।
गाड़ी संख्या Uk02A 5849 टाटा सुमो जो हल्द्वानी से कांडा बागेश्वर जा रही थी जो खैरना से 15 किमी दूर सुयाल बाड़ी  के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। एसडीआर एफ टीम द्वारा सर्चिंग कर रात्रि लगभग 1:30 बजे को दो व्यक्ति की बॉडी रिकवर कर ली हैं।मृतक के  नाम धीरज सिंह नगरकोटी व मोहन सिंह हैं।
एक अन्य  व्यक्ति जो लापता है उसकी सर्चिंग रातभर चलती रही मगर टीम को सफलता नही मिली, आज सुबह पुनः सर्चिंग आरम्भ की प्रातः सुयाल बाडी से तीसरे व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया हैं। मृतक का नाम प्रकाश सिंह हैं। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है टीम द्वारा अतरिक्त सर्चिंग भी की गयी ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत