कैलाश हाॅस्पिटल का कर्मचारी और जेल का कैदी कोविड पाॅजिटिव

ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि वीरभद्र मार्ग निवासी  29 वर्षीय पुरुष जो कि कैलाश हाॅस्पिटल देहरादून का कर्मचारी हैं।24 जुलाई को गले में दर्द, बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स की ओपीडी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया, शनिवार को उसकी कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। दूसरा मामला गंगानगर, ऋषिकेश निवासी 41 वर्षीय पुरुष का है। यह व्यक्ति 16 जुलाई से होम क्वारन्टीन था, 24 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया जहां उसका सेंपल लिया
गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब हैं। कि यह व्यक्ति हरिद्वार स्थित एक कंपनी के संक्रमित कर्मचारी के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था। अन्य मामले में सुद्धोवाला जेल, देहरादून का एक 50 वर्षीय कैदी हृदय रोग से ग्रसित है जो कि 24 जुलाई को एम्स अस्पताल में फॉलोअप के लिए आया था। जहां कैदी के सेंपल लिया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, कैदी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं।चौथा मामला तेलपुर, विकासनगर देहरादून  निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति का है जो 23 जुलाई को पिछले तीन दिनों से बुखार की शिकायत के साथ  एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां उसका सेंपल लिया गया। जो कि पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि यह व्यक्ति अपने एक अन्य कोविड पाॅजिटिव साथी के प्राइमरी कांटेक्ट में था। पाॅजिटिव पाए जाने पर उसे एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। विकासनगर, देहरादून निवासी एक अन्य 25 वर्षीय युवक जो पिछले दिनों कुमाऊं से विकासनगर लौटा था,  23 जुलाई को एम्स आईपीडी में भर्ती उक्त युवक का कोविड सेंपल भी पाॅजिटिव पाया गया हैं। जो कि अपने एक कोविड संक्रमित साथी के कांटेक्ट में आया था। विकासनगर निवासी यह दोनों व्यक्ति को सरकारी अस्पताल विकासनगर से रैपिड टेस्ट रिपोर्ट के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।छठा मामला भारतमातापुरम, भूपतवाला हरिद्वार निवासी 42 वर्षीय पुरुष हैं। जो कि 23 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया था, जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया हैं। यह पेशेंट एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते है, जो कि पूर्व में कोविड पाॅजिटिव पाए गए अपने भाई के संपर्क में रहा हैं। अंतिम मामला बंगाली हाॅस्पिटल हरिद्वार क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय पुरुष का है। यह व्यक्ति 24 जुलाई को बुखार, पेट दर्द और दस्त की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। जिसका कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है, इसके बाद इस व्यक्ति को कोविड आइसोलेशन वार्ड से कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत