दून में ठंडे के बाद चाय बिस्किट

देहरादून–दून के एसएसपी रहे केवल खुराना ने गर्मियों के मौसम में हर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी के लिए दोपहर में ठंडे का इंतजाम किया था। उसी की तर्ज पर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजयमोहन जोशी के द्वारा जनपद दून  में रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए एक पहल की शुरूआत की है ।
उनके द्वारा रात्रि गस्त या पिकेट व बैरियर डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए रात्रि 02:00 बजे के बाद चाय व बिस्कुट की व्यवस्था करने के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को निर्देशित किया गया हैं।
इसके लिए सम्पूर्ण जनपद को चेकिंग के लिहाज से 04 जोनो मे विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को  गरमा गरम चाय पिलाई जाएगी  इस कि जिम्मेदारी रात्रि गस्त व पिकेट चैकिंग  के नियुक्त किये गये जोनल अधिकारी को सौंपी गयी है । रात्रि जोनल अधिकारी ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक पुलिस कर्मी तक चाय की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये अनुपालन से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। रात्रि के समय जवानों को चाय वितरित करने का उद्देश्य बढ़ती सर्दी से उन्हें कुछ हद तक राहत दिलाना तथा ड्यूटी के दौरान सजग रखना है।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा