अब एक लाख लोगों को जागरूक करेंगी एस डी आर एफ
देहरादून –एस डी आर एफ ने चारधाम यात्रा के सकुशल समापन के पश्चात जोलीग्रांट में वाहिनी की मासिक सम्मेलन का आयोजित किया गया।सम्मेलन के दौरान एस डी आर एफ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने सभी जवानों को चारधाम यात्रा में बेहतरीन कार्यों के साथ ही यात्रा के सफल एवम सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाहन पर शाबाशी दी, एवम मेंन ऑफ द मन्थ चयनित जवानों को पारितोषिक से पुरस्कृत प्रदान किया।
सेनानायक तृप्ति भट्ट के द्वारा केलाश मानसरोवर यात्रा, हेममुण्ड साहिब यात्रा में तैनात जवानों से उनके अनुभव एवम संस्मरण जाने साथ ही धार्मिक यात्राओं को अधिक सरल एवम सुरक्षित बनाने हेतु विचार मंथन किया। चारधाम यात्रा समाप्ति के पश्चात एस डी आर एफ के मिशन जागृति के माध्यम से जन जागरुकता अभियानों पर भी चर्चा की।
एस डी आर एफ के द्वारा प्रदेश में आपदा /मानव क्षति न्यूनीकरण को गति देते हुए प्रदेश के एक लाख स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, एवम विभिन्न सहायक सस्थाओं को आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सम्बंध में एस डी आर एफ के द्वारा विभिन्न स्कूलों ग्रामो, क्षेत्रो को चिह्नित किया गया है मिशन जाग्रति हेतु तैयारी हेतु बल ने पेम्पलेट, डिसास्टर बुक, डॉक्यूमेंट्री , बेनर के रूप में ज्ञानवर्द्धक अनेक जानकारियों का संकलन किया है।
डेमोस्ट्रेशन , नुक्क्ड़ नाटक, वयाख्यान, डिसास्टर डॉक्यूमेंट्री, रोल प्ले जैसे अनेक माध्यमो से मिशन जागृति को ऊर्जा दी जा रही है चारधाम के समापन के साथ ही ऑफ सीजन में प्रदेश भर में विभिन्न क्षेत्रों में राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने जागरूकता अभियान आरम्भ किया हैं।
स्थापना के पश्चात वर्तमान समय तक प्रदेश में SDRF के माध्यम से 95 हजार से अधिक हित धारकों को आपदा सम्बन्धी अवेर्नेश किया हैं।जिसमे मुख्य रूप से भूकम्प, बाढ़ , भूस्खलन, में क्या करे क्या न करें, बम प्राथमिक उपचार, सीपीआर, रोप रेस्कयू, जैसी अनेक टेक्टिस की जानकारी प्रदान की जाती है।
सम्मेलन के पश्चात sdrf स्पॉट टीम को भी पुरूस्कृत भी किया जिसमें कां रोहित परिहार, बॉडी बिल्डिंग स्वर्ण पदक,कां राजेन्द्र बाक्सिंग स्वर्ण पदक ,कां नन्दन बाडी बिल्डिंग रजत पदक,प्रेम सिंह कांस्य भारोत्तोलन पदक की प्राप्ति पर मोमेंटो प्रदान किया।
सम्मेलन के दौरान उपसेनानायक अजय भट्ट, इंस्पेक्टर, जगदीश पन्त, नरेंद्र आर्य, विकास पुंडीर, मीडिया प्रभारी सबइंस्पेक्टर प्रवीण आलोक, उपनिरीक्षक प्रमोद रावत, भूपेंद्र गुसाई, नीरज चौहान,इत्यादि मौजूद थे।
सेनानायक तृप्ति भट्ट के द्वारा केलाश मानसरोवर यात्रा, हेममुण्ड साहिब यात्रा में तैनात जवानों से उनके अनुभव एवम संस्मरण जाने साथ ही धार्मिक यात्राओं को अधिक सरल एवम सुरक्षित बनाने हेतु विचार मंथन किया। चारधाम यात्रा समाप्ति के पश्चात एस डी आर एफ के मिशन जागृति के माध्यम से जन जागरुकता अभियानों पर भी चर्चा की।
एस डी आर एफ के द्वारा प्रदेश में आपदा /मानव क्षति न्यूनीकरण को गति देते हुए प्रदेश के एक लाख स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, एवम विभिन्न सहायक सस्थाओं को आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सम्बंध में एस डी आर एफ के द्वारा विभिन्न स्कूलों ग्रामो, क्षेत्रो को चिह्नित किया गया है मिशन जाग्रति हेतु तैयारी हेतु बल ने पेम्पलेट, डिसास्टर बुक, डॉक्यूमेंट्री , बेनर के रूप में ज्ञानवर्द्धक अनेक जानकारियों का संकलन किया है।
डेमोस्ट्रेशन , नुक्क्ड़ नाटक, वयाख्यान, डिसास्टर डॉक्यूमेंट्री, रोल प्ले जैसे अनेक माध्यमो से मिशन जागृति को ऊर्जा दी जा रही है चारधाम के समापन के साथ ही ऑफ सीजन में प्रदेश भर में विभिन्न क्षेत्रों में राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने जागरूकता अभियान आरम्भ किया हैं।
स्थापना के पश्चात वर्तमान समय तक प्रदेश में SDRF के माध्यम से 95 हजार से अधिक हित धारकों को आपदा सम्बन्धी अवेर्नेश किया हैं।जिसमे मुख्य रूप से भूकम्प, बाढ़ , भूस्खलन, में क्या करे क्या न करें, बम प्राथमिक उपचार, सीपीआर, रोप रेस्कयू, जैसी अनेक टेक्टिस की जानकारी प्रदान की जाती है।
सम्मेलन के पश्चात sdrf स्पॉट टीम को भी पुरूस्कृत भी किया जिसमें कां रोहित परिहार, बॉडी बिल्डिंग स्वर्ण पदक,कां राजेन्द्र बाक्सिंग स्वर्ण पदक ,कां नन्दन बाडी बिल्डिंग रजत पदक,प्रेम सिंह कांस्य भारोत्तोलन पदक की प्राप्ति पर मोमेंटो प्रदान किया।
सम्मेलन के दौरान उपसेनानायक अजय भट्ट, इंस्पेक्टर, जगदीश पन्त, नरेंद्र आर्य, विकास पुंडीर, मीडिया प्रभारी सबइंस्पेक्टर प्रवीण आलोक, उपनिरीक्षक प्रमोद रावत, भूपेंद्र गुसाई, नीरज चौहान,इत्यादि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment