पोलिंग पार्टियां अपने मतदान स्थलों को रवाना हुई

रूद्रपुर -त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य  निर्वाचन-2019 के प्रथम चरण 05 अक्टूबर को रूद्रपुर व गदरपुर विकास खण्ड में होने वाले मतदान के लिए  रूद्रपुर ब्लाक की 143 पोलिंग पार्टिया ए0एन0झा इन्टर कालेज से व गदरपुर ब्लाक की 171 पोलिंग पार्टिया रा0इ0का0 गदरपुर से अपने मतदान स्थलों को रवाना हुई । मतदान कार्मिको को सम्बोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा सभी कार्मिक निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराये।  उन्होने कहा इस कार्य हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आप के साथ है। उन्होने कहा सभी मतदान पार्टिया अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर ही रात्रि विश्राम करे तथा बाहरी व्यक्तियों का किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करे। उन्होने कहा महिला मतदान कार्मिको को मतदान केन्द्र पर रात्रि विश्राम से सशर्त छूट दी जा रही है। उन्होने कहा महिला कार्मिक मतदान दिवस पर प्रातः 06 बजे मतदान केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

उन्होने सभी सेक्टर  व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि वे आज सांयकाल से मतदान केन्द्रों की रेंडमली चेकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने मतदान केन्द्रा मेे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियो को मतदान शुरू होने तथा प्रत्येक 02 घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी पीठासीन अधिकारी प्रातः 08 बजे से मतदान अवश्य रूप से शुरू करवा दे। उन्होने कहा सभी कार्मिक मतदान सामग्री लेते समय सभी दश्तावेजो एवं मतदान सामग्री का मिलान सूची से अवश्य कर ले।उन्होने कहा सभी कार्मिक पूरी निष्ठा व तत्परता के साथ कार्य करे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने बताया त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जनपद मे 19 जोन व 98 सेक्टर बनाये गये है। रूद्रपुर विकास खण्ड को 02 जोन व 11 सेक्टर मे तथा गदरपुर ब्लाक को 03 जोन व 16 सेक्टर मे विभाजित किया गया है। रूद्रपुर विकास खण्ड मे 143 मतदान स्थल व गदरपुर ब्लाक मे 171 मतदान स्थल बनाये गये है। रूद्रपुर ब्लाक के अन्तर्गत 79948 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमे 38725 महिला व 41223 पुरूष मतदाता, गदरपुर ब्लाक के अन्तर्गत 97843 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमे 47461 महिला व 50382 पुरूष मतदाता सम्मिलत है। उन्होने बताया सभी मतदान स्थलो पर 01 पीठासीन अधिकारी, 03 पुरूष मतदान अधिकारी व 01 महिला मतदान अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होने बताया रूद्रपुर ब्लाक के अन्तर्गत 32 मतदान केन्द्र संवेदनशील व 89 अति संवेदनशीन तथा गदरपुर ब्लाक के अन्तर्गत 70 मतदान केन्द्र संवेदनशील व 101 अतिसंवेदनशील है। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चौहान, एसपी प्रमोद कुमार सहित जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा