दून से बनारस के लिए सस्ती दरों पर बुध,शनि को उड़ान

देहरादून–जौलीग्रांट से सीधे बनारस के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई ।यह एयर इंडिया की देहरादून से शुरू होने वाली यह तीसरी एयर बस है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार  को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस हवाई सेवा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और केक काटा।
मुम्बई-देहरादून-वाराणसी फ्लाईट के पायलट शिराज फारुकी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मीशाह, विधायक धन सिंह नेगी, मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव, एयर इंडिया की निदेशक मीनाक्षी मलिक, अरूणा गोपालकृष्णन, ए एस नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। देहरादून से बनारस के लिए सस्ती दरों पर अभी यह सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।
अक्टूबर में बनारस से कोलकात्ता तक भी देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक को देखते हुए इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन और फिर नियमित भी किया जा सकता है। राज्य से अब तक 23 से ज्यादा शहरों के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से ढाई साल में ही उत्तराखण्ड में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर, बल्कि रोड, एयर और रोप वे कनेक्विटी बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है। इससे राज्य में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर